Aadhaar से जुड़ी यह सेवाएं लेना हुआ अब और भी आसान, UIDAI दे रहा है यह सुविधा
UIDAI आधार अपडेट और आधार नामांकन की प्रक्रिया को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए भारत में और अधिक स्टैंड-अलोन आधार नामांकन और अपडेट सेंटर खोलने की योजना बना रहा है। UIDAI ने अपनी योजना के तहत 55 नए आधार सेवा केंद्र खोले हैं
By Abhishek PoddarEdited By: Updated: Sun, 03 Oct 2021 08:13 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मौजूदा वक्त में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। फिर चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो, सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो, या फिर कोई अन्य इस तरह के काम कराने हों आधार कार्ड चाहिए होता है। लेकिन कई बार हमें आधार से जुड़ी कई जानकारियों को अपडेट कराना होता है। या फिर जिनका आधार नहीं बना होता है, उनको आधार बनवाने की जरूरत होती है।
इसके अलावा ऐसे में आधार सेंटर के बारे में जानकारी ना होने की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। इसके अलावा कई बार हमें एसएसयूपी के माध्यम से अपने जनसांख्यिकीय विवरण को अपडेट करना होता है। या फिर कई बार हमें अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि और पता अपडेट करना होता है। अपनी इस तरह की सभी जानकारियों को आप https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाकर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपसे 50 रुपये बतौर शुल्क के रूप में लिया जाएगा।
इसके अलावा UIDAI ने आधार अपडेट और आधार नामांकन की प्रक्रिया को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए, भारत में और अधिक स्टैंड-अलोन आधार नामांकन और अपडेट सेंटर खोलने की योजना बना रहा है।UIDAI आधार अपडेट और आधार नामांकन की प्रक्रिया को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए, भारत में और अधिक स्टैंड-अलोन आधार नामांकन और अपडेट सेंटर खोलने की योजना बना रहा है, ताकी लोग आधार नामांकन और अपडेट आसानी से करा सकें। UIDAI ने यह घोषणा की है कि, "वह भारत के 122 शहरों में ऐसे 166 स्टैंड-अलोन आधार नामांकन सेंटर खोलेगी। यह सेंटर भारतीय नागरिकों को एक नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने या, अपने मौजूदा आधार कार्ड को अधिक आसानी से अपडेट करने में सहायता करेगा।"
आधार सेवा केंद्र में ऑनलाइन नियुक्ति प्रणाली और टोकन प्रबंधन प्रणाली रहेगा, जो लोगों को नामांकन और अपडेट प्रक्रिया में होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाने में सहायता करेगी।