Adani Group: चौथी तिमाही में 46 फीसद बढ़ा अदानी टोटल गैस का रेवेन्यू, Ambuja Cements को घाटा
अदानी समूह की दो कंपनियां टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। जहां अदानी टोटल गैस को 46 प्रतिशत का बेहतरीन मुनाफा हुआ तो ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा को नुकसान का सामना करना पड़ा।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 02 May 2023 06:44 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अदानी ग्रुप के निवेशकों के लिए आज बड़ी खबर सामने आई है। ग्रुप की दो कंपनियां अदानी टोटल गैस और अंबुजा सिमेंट ने आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। अंबुजा सिमेंट जहां एक तरफ आखिरी तिमाही में नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ अदानी टोटल गैस ने 46 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू कमाया।
सबसे पहले बात करते हैं अदानी टोटल गैस की, अदानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने आज 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही और पूरे वर्ष के लिए अपने परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 23 में अपने राजस्व में 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
4,683 करोड़ रुपये पहुंचा रेवेन्यू
कंपनी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक एटीजीएल का परिचालन राजस्व 46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,683 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का EBITDA 907 करोड़ रुपये, टैक्स से पहले प्रॉफिट 716 करोड़ रुपये और टैक्स के बाद प्रॉफिट 530 करोड़ रुपये रहा।अगले 1.5 साल में 3 हजार से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट
एटीजीएल ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि अगले 12-18 महीनों में 3000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट बनाने का लक्ष्य है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा कि एटीजीएल यूपी में देश का सबसे बड़ा बायोगैस प्लांट बनाने जा रही है।एटीजीएल ने कहा कि उसके पीएनजी उपभोक्ताओं की संख्या 7 लाख को पार कर गई है, सीएनजी स्टेशन बढ़कर 460 हो गए हैं और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग पॉइंट बढ़कर 104 हो गए हैं।