Adani Group: Q4 रिजल्ट का दिखा असर, करीब 5 प्रतिशत गिरे अदाणी विल्मर के शेयर
आज शेयर बाजार में अदाणी विल्मर के निवेशकों को घाटे का सामना करना पड़ा। आखिरी तिमाही के नतीजे के बाद आज अदाणी विल्मर के शेयर स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक पर लाल निशान पर बंद हुए। अदाणी विल्मर बीएसई पर 4.30 प्रतिशत और एनएसई पर 4.56 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 03 May 2023 07:53 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अदाणी ग्रुप की खाद्य तेल प्रमुख अदाणी विल्मर के निवेशकों को आज शेयर बाजार में नुकसान उठाना पड़ा। अदाणी विल्मर के शेयरों में आज लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने आज ही वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे जिसका असर उसके शयरों पर साफ दिखाई दिया।
आखिरी तिमाही के नतीजें के बाद आज कारोबारी समय खत्म होने तक अदाणी विल्मर के शेयरों बीएसई पर 4.30 प्रतिशत गिरकर 397.65 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 6.11 प्रतिशत गिरकर 390.10 रुपये पर आ गया था। एनएसई पर कंनपी के शेयर 4.56 प्रतिशत गिरकर 396.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
Q4 में हुआ लॉस
कंपनी ने आज मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने बताया कि समाप्त तिमाही के लिए कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में 60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.61 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की है। वहीं कंपनी ने बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में नेट प्रॉफिट 234.29 करोड़ रुपये था।
अदाणी विल्मर ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि जनवरी-मार्च 2022-23 में कुल आय 14,979.83 करोड़ रुपये से गिरकर 13,945.02 करोड़ रुपये हो गई। पिछले पूरे वित्त वर्ष के दौरान, अदाणी विल्मर का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 803.73 करोड़ रुपये से घटकर 582.12 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, कंपनी का कुल आय पिछले वर्ष के 54,327.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 58,446.16 करोड़ रुपये हो गई है।
अदाणी विल्मर कंपनी प्रोफाइल
अदाणी समूह और सिंगापुर के विल्मर के बीच एक समान संयुक्त उद्यम अदाणी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचता है। खाद्य तेलों के अलावा, कंपनी चावल और चीनी जैसे विभिन्न खाद्य पदार्थों की बिक्री करती है।
अदाणी विल्मर ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि जनवरी-मार्च 2022-23 में कुल आय 14,979.83 करोड़ रुपये से गिरकर 13,945.02 करोड़ रुपये हो गई। अदाणी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है।