अदाणी समूह की बड़ी कामयाबी, 7,374 करोड़ रुपये के कर्ज का किया पुनर्भुगतान
अदाणी समूह ने अपनी कंपनियों के शेयर गिरवी रखकर कर्ज लिया था। मार्च के अंत तक शेयर के बदले लिए कर्ज को चुकाने की योजना है। इस कर्ज को चुकाने के बाद अदाणी समूह की वित्तीय स्थिति के प्रति निवेशकों का भरोसा और मजबूत होगा।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Tue, 07 Mar 2023 07:08 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदाणी समूह ने मंगलवार को कहा कि उसने 7,374 करोड़ रुपये के कर्ज का पुनर्भुगतान कर दिया है। यह कर्ज विभिन्न कंपनियों के शेयर गिरवी रखकर लिया गया था। समूह का कहना है कि इस प्रकार के समस्त कर्ज का इस माह के अंत तक पुनर्भुगतान कर दिया जाएगा। अदाणी समूह ने कहा कि इस पुनर्भुगतान के बाद चार कंपनियों से जुड़े प्रमोटर्स के शेयर मुक्त हो जाएंगे।
इसमें अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं। समूह इससे पहले भी शेयर गिरवी रखकर लिए गए कर्ज के लिए करीब 2.016 अरब डालर का भुगतान कर चुका है। पिछले सप्ताह समूह ने निवेशकों से कहा था उस पर कुल 2.21 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। यदि इसमें नकदी को समाहित कर लिया जाए तो शुद्ध कर्ज 1.89 लाख करोड़ रुपये है।