Adani Group के शेयरों पर दिखा हिंडनबर्ग विवाद का असर, 20 प्रतिशत तक गिरे कंपनियों के स्टॉक्स
Adani Group के शेयरों पर आज फिर से बिकवाली का असर देखने को मिल रहा है। अडानी टोटल गैस 19.65 प्रतिशत अडानी ट्रांसमिशन 19 प्रतिशत अडानी ग्रीन एनर्जी 15.50 प्रतिशत अडानी विल्मर 5.00 प्रतिशत और अडानी पावर 4.99 प्रतिशत गिर गए हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 27 Jan 2023 12:36 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Enterprises Share Today: अडानी ग्रुप के शेयरों पर शुक्रवार को दबाव देखने को मिला। ग्रुप के शेयरों में शुरुआती कारोबारी कारोबार में ही 20 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। ये गिरावट ऐसे समय पर आई है, जब अडानी ग्रुप को लेकर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की है। अडानी ग्रुप ने इसे खारिज किया गया है। आपको बता दें कि हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के शेयरों पर शॉर्ट पोजीशन बनाई हुई है।
खबर लिखे जाने तक, अडानी टोटल गैस के शेयर में 19.65 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 19 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 15.50 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 6.19 प्रतिशत, अडानी पोर्ट और एसईजेड के शेयर में 5.31 प्रतिशत, अडानी विल्मर के शेयर में 5.00 प्रतिशत और अडानी पावर के शेयरों में 4.99 प्रतिशत की गिरावट आई।
बाजार में भी गिरावट
आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 821.70 अंक या 1.36 प्रतिशत गिरकर 59,361.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।