Move to Jagran APP

Adani Group के शेयरों पर दिखा हिंडनबर्ग विवाद का असर, 20 प्रतिशत तक गिरे कंपनियों के स्टॉक्स

Adani Group के शेयरों पर आज फिर से बिकवाली का असर देखने को मिल रहा है। अडानी टोटल गैस 19.65 प्रतिशत अडानी ट्रांसमिशन 19 प्रतिशत अडानी ग्रीन एनर्जी 15.50 प्रतिशत अडानी विल्मर 5.00 प्रतिशत और अडानी पावर 4.99 प्रतिशत गिर गए हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 27 Jan 2023 12:36 PM (IST)
Hero Image
Adani Group Share Fall by 20 Percent
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Enterprises Share Today: अडानी ग्रुप के शेयरों पर शुक्रवार को दबाव देखने को मिला। ग्रुप के शेयरों में शुरुआती कारोबारी कारोबार में ही 20 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। ये गिरावट ऐसे समय पर आई है, जब अडानी ग्रुप को लेकर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की है। अडानी ग्रुप ने इसे खारिज किया गया है। आपको बता दें कि हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के शेयरों पर शॉर्ट पोजीशन बनाई हुई है।

खबर लिखे जाने तक, अडानी टोटल गैस के शेयर में 19.65 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 19 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 15.50 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 6.19 प्रतिशत, अडानी पोर्ट और एसईजेड के शेयर में 5.31 प्रतिशत, अडानी विल्मर के शेयर में 5.00 प्रतिशत और अडानी पावर के शेयरों में 4.99 प्रतिशत की गिरावट आई।

बाजार में भी गिरावट

आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 821.70 अंक या 1.36 प्रतिशत गिरकर 59,361.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी में अडानी ग्रुप

अडानी ग्रुप ने गुरुवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को 'बकवास' बताते हुए कहा कि हम भारत और अमेरिका के कानून के मुताबिक कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं। यह रिपोर्ट हमारे एफपीओ को नुकसान पहुंचाने के लिए लाई गई है। इसके साथ ही रिपोर्ट को जारी करने के समय को लेकर सवाल उठाए।

आज खुला अडानी ग्रुप का एफपीओ

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ का एफपीओ आज से आम निवेशकों के लिए खुल गया है। इसका 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल के लिए आरक्षित किया गया है। यह 31 जनवरी तक के लिए खुला रहेगा। इस एफपीओ में एंकर निवशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज, सोसाइटी जेनरल, गोल्डमैन सैक्स इन्वेस्टमेंट (मॉरीशस) लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई, नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस शामिल हैं।

डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। यह शेयरों की खरीद या बिक्री से संबंधित कोई सलाह नहीं देता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

Hindenburg Adani Group : हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कंपनी ने कहा- बदनाम करने की साजिश

Maruti Suzuki के लिए गोल्डन रही दिसंबर तिमाही, रिकॉर्ड बिक्री के साथ मुनाफा हुआ दोगुना, शेयर में आया उछाल