Adani Ports Q4 Result: दो प्रतिशत से अधिक बढ़ा अदाणी पोर्ट का प्रॉफिट, 6179 करोड़ हुई कुल आय
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड ने आज मार्च 23 के समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि कंपनी ने कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में 2.63 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1140.97 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 30 May 2023 09:23 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने आज वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी किए। APSEZ ने आज मार्च 23 के समाप्त चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में 2.63 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,140.97 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि APSEZ ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,111.63 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट कमाया था।
कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ा
पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट कुल आय बढ़कर 6,179.12 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 4,739.08 करोड़ रुपये थी।
APSEZ ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 3,993.62 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 3,497.49 करोड़ रुपये था।
अदाणी ट्रांसमिशन का बदलेगा नाम
आदाणी पोर्ट के अलावा ग्रुप की एक और कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान किया था। अदाणी ट्रांसमिशन के बोर्ड मेंमबर्स ने कंपनी का नाम अदाणी ट्रांसमिशन से बदलकर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स (Adani Energy Solutions) रख सकता है। आपको बता दें कि इस नाम को बोर्ड की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है।
अदाणी ट्रांसमिशन ने आखिरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि कंपनी ने एक साल पहले की तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 85 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 3,165.35 करोड़ रुपये हो गया है।