Adani Group ने शुरू किया 130 मिलियन डॉलर का डेट बायबैक, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद पहला बड़ा ऑफर
Adani Group की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने अपने Debt Buyback को शुरू कर दिया है। इसमें 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बायबैक किया जा रहा है जिसे टेंडर ऑफर के रूप में लाया जा रहा है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 24 Apr 2023 01:19 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अरबपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी समूह (Adani Group) में शामिल अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने सोमवार को कर्ज पुनर्खरीद (debt buyback) कार्यक्रम शुरू किया। यह खरीद अमेरिकी शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग द्वारा अदाणी समूह पर के जारी की गई रिपोर्ट के बाद पहला बड़ा ऑफर होगा।
130 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है बायबैक
APSEZ ने जुलाई 2024 के लिए 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य बॉन्ड को वापस खरीदने के लिए टेंडर मंगाया है, जो अगली चार तिमाहियों के लिए समान मात्रा में होगा। APSEZ ने कहा कि उसने अपने 3.375 प्रतिशत डॉलर-मूल्यवर्ग के बॉन्ड के लिए बायबैक कार्यक्रम शुरू किया है, जो 2024 में मच्योर होंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि टेंडर प्रस्ताव का उद्देश्य आंशिक रूप से कंपनी की निकट-अवधि की ऋण परिपक्वताओं का पूर्व भुगतान करना और लिक्विडिटी की स्थिति को बताना है, जिससे कंपनी निवेशकों का विश्वास हासिल करना चाहती है।'बता दें कि कंपनी टेंडर ऑफर द्वारा खरीदे गए प्राइज वैल्यू का अपने कैश रिजर्व में से भुगतान करने वाली है।
ये होंगे डील मैनेजर
कंपनी ने बार्कलेज बैंक, डीबीएस बैंक, एमिरेट्स एनबीडी बैंक पीजेएससी, फर्स्ट अबू धाबी बैंक, पीजेएससी, एमयूएफजी सिक्योरिटीज एशिया सिंगापुर ब्रांच, एसएमबीसी निक्को सिक्योरिटीज (हांगकांग) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को ऑफर के लिए डीलर मैनेजर के तौर पर काम पर लगाया है।