Move to Jagran APP

तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर में निवेशक करने लगे धड़ाधड़ बिकवाली, बना निफ्टी और सेंसेक्स का टॉप लूजर

Hindustan Unilever Limited एचयूएल के शेयर में आज नकारात्मक रुझान बना हुआ है। कंपनी के शेयर दोनों मुख्य सूचकांकों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने कल तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 20 Jan 2023 03:18 PM (IST)
Hero Image
Hindustan unilever limited Share Price (Jagran File Photo)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में शुक्रवार के सत्र में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर चार प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला। कंपनी के शेयर में गिरावट की वजह निवेशकों की उस चिंता को मना जा रहा है, जिसमें एचयूएल की प्रवर्तक कंपनी यूनिलीवर समूह को रॉयल्टी और केंद्रीय सेवाओं की व्यवस्था शुल्क में वृद्धि की बात कही जा रही है।

कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2540 रुपये प्रति शेयर और एनएसई पर शेयर 4.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2536 रुपये प्रति शेयर पर खुला। दोपहर 1:27 पर शेयर 3.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,550.05 रुपये पर काम कर रहा था। इस दौरान एचयूएल निफ्टी और सेंसेक्स का टॉप लूजर था। 

कल कंपनी ने पेश किए थे नतीजे

एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने बीते गुरुवार को तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए थे। कंपनी के मुनाफे में इस तिमाही में 7.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। इससे पिछले साल कंपनी ने समान अवधि में 2,300 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी ने रॉयल्टी बढ़ाई

नतीजे घोषित करने के बाद कंपनी की ओर से बताया गया कि बोर्ड ने यूनिलीवर समूह को दिए जाने वाले रॉयल्टी और केंद्रीय सेवाओं की व्यवस्था शुल्क में वृद्धि करने के फैसला लिया है, जो कि अब बढ़कर 3.45 प्रतिशत हो गया है, जो कि इससे पहले के वित्त वर्ष में 2.65 प्रतिशत था।

कंपनी की आय में हुआ इजाफा

कंपनी की आय बढ़कर इस तिमाही में सालाना आधार पर 16.35 प्रतिशत बढ़कर 15,707 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल समान अवधि में 13,499 करोड़ रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें-

Income Tax: कट न जाए आपकी सैलरी, आज ही करे लें टैक्स की प्लानिंग और बचाएं अपने पैसे

Amazon Republic Day Sale में गोल्ड बार से लेकर डायमंड इयररिंग्स पर मिल रहा 50% तक डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा