तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर में निवेशक करने लगे धड़ाधड़ बिकवाली, बना निफ्टी और सेंसेक्स का टॉप लूजर
Hindustan Unilever Limited एचयूएल के शेयर में आज नकारात्मक रुझान बना हुआ है। कंपनी के शेयर दोनों मुख्य सूचकांकों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने कल तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 20 Jan 2023 03:18 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में शुक्रवार के सत्र में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर चार प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला। कंपनी के शेयर में गिरावट की वजह निवेशकों की उस चिंता को मना जा रहा है, जिसमें एचयूएल की प्रवर्तक कंपनी यूनिलीवर समूह को रॉयल्टी और केंद्रीय सेवाओं की व्यवस्था शुल्क में वृद्धि की बात कही जा रही है।
कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2540 रुपये प्रति शेयर और एनएसई पर शेयर 4.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2536 रुपये प्रति शेयर पर खुला। दोपहर 1:27 पर शेयर 3.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,550.05 रुपये पर काम कर रहा था। इस दौरान एचयूएल निफ्टी और सेंसेक्स का टॉप लूजर था।
कल कंपनी ने पेश किए थे नतीजे
एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने बीते गुरुवार को तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए थे। कंपनी के मुनाफे में इस तिमाही में 7.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। इससे पिछले साल कंपनी ने समान अवधि में 2,300 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।