Bitcoin और Dogecoin जैसे टोकन हुए पुराने, बाजार में आ गई AI Cryptocurrency
AI Cryptocurrency एआई क्रिप्टोकरेंसी का ट्रेंड इन दिनों बढ़ रहा है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे कि कैसे एआई क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और अन्य पुरानी क्रिप्टोकरेंसी से कितना अलग है आइए जानते हैं। (जागरण - फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 30 May 2023 10:15 AM (IST)
यनई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में प्रतिदिन नए -नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसके अब कई प्रकार जैसे यूटिलिटी कॉइन, पेमेंट कॉइन और स्टेबल कॉइन आदि भी बाजार में आ गए हैं। अब हाल के दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की भी धमक क्रिप्टोकरेंसी में देखने को मिली है। इन कॉइन में एआई के साथ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया जा रहा है।
आम क्रिप्टोकॉइन से कितना अलग है एआई क्रिप्टो?
एआई क्रिप्टोकरेंसी में सुरक्षा और परफॉर्मेंस के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया गया है। ये एआई कॉइन मार्केट के ट्रेंड को मेंटेन और रिकॉर्ड करने के साथ कीमत में आने वाले उतार-चढ़ाव का पता लगाने में सक्षम है, लेकिन क्रिप्टो में निवेश करते समय सावधान रहना चाहिए।
एआई क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों की कैसे करता है मदद?
एआई क्रिप्टोकरेंसी में एनएलपी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। एआई क्रिप्टोकरेंसी में क्रिप्टो से जुड़े कीवर्ड भी स्कैन करते हैं, जो कि निवेशकों को निर्णय लेने में मदद करते हैं। हालांकि, इसकी सटीकता को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
कितना है एआई क्रिप्टोकरेंसी का वैल्यूएशन?
गो बैंकिंग रेट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी एआई क्रिप्टोकरेंसी की अनुमानित वैल्यूएशन 3.2 अरब डॉलर (करीब 26,400 करोड़ रुपये) है।कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक, द ग्राफ (GRT), रेंडर टोकन (RNDR), इंजेक्शन (INJ), सिंगुलैरिटीनेट (AGIX), और ओएसिस नेटवर्क (ROSE) पांच सबसे बड़ी एआई क्रिप्टोकरेंसी है।