Tim Cook ने माधुरी दीक्षित के साथ खाया वड़ा पाव, कर्मचारियों संग खिंचवाई तस्वीरें, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
Tim Cook India Visit एपल के भारत में 25 साल पूरे होने पर सीईओ टिम कुक भारत में अपने पहले रिटेल स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करेंगे। सीईओ टिम कुक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव का लुत्फ उठाया है। (फोटो- माधुरी दीक्षित ट्वीटर)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 17 Apr 2023 09:31 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत में एप्पल के पहले खुदरा स्टोर के उद्घाटन से पहले कंपनी के मुख्य कार्यकारी टिम कुक सोमवार को मुंबई पहुंचे। कई बार भारत का दौरा कर चुके कुक के नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की भी संभावना है। यात्रा के पहले दिन कुक सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी के घर एंटिला गए। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन सहित अन्य शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की।
कंपनी के अधिकारियों ने कुक के भारत दौरे के दौरान उनके यात्रा कार्यक्रम के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया। सोमवार दोपहर को कुक ने खुद बीकेसी बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में ब्रांड के स्टोर के अंदर 100 से अधिक कर्मचारियों के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर अपने आगमन की पुष्टि की। स्टोर मगंलवार को खुलेगा।
ऐसा रहा टिम कुक का पहला दिन
Apple के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), टिम कुक (Tim Cook) मुंबई में Jio वर्ल्ड ड्राइव मॉल में पहला स्टोर खोलने के लिए तैयार हैं। टिम कुक के भारत आने पर कई बड़े सेलिब्रेटी उनसे मिल रहे हैं। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने टिम कुक का मुंबई में शानदार स्वागत किया।माधुरी दीक्षित ने टिम कुक के साथ वड़ा पाव का भी लुत्फ उठाया। माधुरी दीक्षित ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मुंबई में वड़ा पाव से बेहतर स्वागत के बारे में सोच भी नहीं सकते। टिम कुक ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा है कि मुझे मेरे पहले वड़ा पाव से परिचित कराने के लिए धन्यवाद, यह स्वादिष्ट था।
Thanks @madhuridixit for introducing me to my very first Vada Pav — it was delicious! https://t.co/Th40jqAEGa
— Tim Cook (@tim_cook) April 17, 2023
BKC स्टोर के कर्मचारियों से मिले टिम कुक
मंगलवार को उद्घाटन से पहले कुक मुंबई में कंपनी के बीकेसी स्टोर (Apple BKC Store) भी गए। उन्होंने कर्मचारियों के साथ स्टोर पर क्लिक की गई एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा "हैलो, मुंबई! हम कल नए एपल बीकेसी में अपने ग्राहकों का स्वागत करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते।" एपल के भारत में 25 साल पूरे होने पर, सीईओ टिम कुक भारत में अपने पहले रिटेल स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करेंगे, जो कल यानी मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलेगा।
Hello, Mumbai! We can’t wait to welcome our customers to the new Apple BKC tomorrow. 🇮🇳 pic.twitter.com/9V5074OA8W
— Tim Cook (@tim_cook) April 17, 2023