क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको जाननी चाहिए ये 5 बातें, नहीं तो होगा नुकसान
पिछले कुछ वर्षों में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ा है. क्रेडिट कार्ड के अहमियत को देखते हुए इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
By NiteshEdited By: Updated: Tue, 16 Jun 2020 06:23 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नकदी की जगह पर क्रेडिट कार्ड बहुत उपयोगी साबित होता है। इसकी मदद से यात्रा के दौरान कैश साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होती। पिछले कुछ वर्षों में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ा है. क्रेडिट कार्ड के अहमियत को देखते हुए, इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आप क्रेडिट कार्ड अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दें। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको किन बातों को ध्यान रखना चाहिए...
क्रेडिट कार्ड फीस: ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कंपनियां वार्षिक शुल्क लेती हैं, लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो उस वर्ष न्यूनतम राशि खर्च करने पर कोई शुल्क नहीं लेती हैं। तो, ऐसे कंपनी के क्रेडिट कार्ड चुनें जो न्यूनतम शुल्क वसूलती हो।डिस्काउंट/कैश बैक: क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदारी करने जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी टिकट बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग आदि के बिल भुगतान पर डिस्काउंट या कैश बैक ऑफर मिलता है। इसलिए ऐसे क्रेडिट कार्ड चुनें जिसपर ज्यादा से ज्यादा ऑफर या डिस्काउंट मिलता हो।
रिवॉर्ड प्वाइंट: क्रेडिट कार्ड के खर्चों के आधार पर ज्यादतर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट देते हैं। जिन्हें कैश में या नॉन मॉनेटरी गिफ्ट में बदला जा सकता है। हालांकि, रिवॉर्ड प्वाइंट कार्ड अलग-अलग होते हैं।नकद निकासी शुल्क: क्रेडिट कार्ड के जरिए ATM से नकद निकासी पर शुल्क और ब्याज लगता है। इसलिए आप ऐसे क्रेडिट कार्ड चुनें जो नकद निकासी पर न्यूनतम ब्याज और शुल्क लेते हों।
कस्टमर केयर सेव: क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी की ग्राहक सेवा के बारे में पूछताछ करना सही रहता है। क्योंकि आज-कल क्रेडिट कार्ड को लेकर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए बेहतर कस्टमर सर्विस होना जरूरी है। भविष्य में, अगर आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई समस्या होती है और कस्टमर सर्विस अच्छी नहीं है तो फिर आपको परेशानी हो सकती है।