Bank of Maharashtra: इस सरकारी बैंक ने कर दिया कमाल, तोड़ दिए लोन और प्रॉफिट के सभी रिकॉर्ड
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज आकंड़े जारी करते हुए बताया की वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का प्रॉफिट और लोन में वृद्धि से पीएसयू लेंडर की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गई है। बैंक ने बताया की इस दौरान प्रॉफिट भी 126 प्रतिशत बढ़ा है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 25 May 2023 02:29 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) वित्त वर्ष 2022-23 में प्रॉफिट और लोन वृद्धि में पीएसयू लेंडर की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गई है। वित्त वर्ष 23 के दौरान प्रतिशत के संदर्भ में लोन और डिपॉजिट वृद्धि के मामले में पब्लिक सेक्टर लेंडर के बीच शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरा है।
126 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट
बीओएम ने प्रॉफिट में भी सबसे अधिक ग्रोथ दर्ज की है। केवल बीओएम का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 23 के दौरान 126 प्रतिशत बढ़कर 2,602 करोड़ रुपये हो गया। जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंको ने वित्त वर्ष 23 में नेट प्रॉफिट में 57 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 1,04,649 करोड़ रुपये दर्ज किए।
ग्रॉस एडवांस में लगभग 30 फीसदी की वृद्धि
ग्रॉस एडवांस में प्रतिशत वृद्धि के संदर्भ में, बीओएम ने मार्च 2023 तक 1,75,120 करोड़ रुपये के लोन में 29.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 21.2 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर इंडियन ओवरसीज बैंक और 20.6 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर यूको बैंक रही।
16 गुना अधिक बढ़ा SBI का एब्सोल्यूट टर्म
एब्सोल्यूट टर्म के मामले में देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई का कुल लोन लगभग 16 गुना अधिक 27,76,802 करोड़ रुपये था। डिपॉजिट वृद्धि के संबंध में, बीओएम ने मार्च 2023 के अंत में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी और 2,34,083 करोड़ रुपये जुटाए।आंकड़ों के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा 13 प्रतिशत की वृद्धि (10,47,375 करोड़ रुपये) के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पंजाब नेशनल बैंक ने 11.26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,51,708 करोड़ रुपये दर्ज किए।