Bank NPA: बीते वित्त वर्ष में एनपीए प्रबंधन में बैंक आफ महाराष्ट्र शीर्ष पर
Bank NPA वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सबसे अच्छा एनपीए (NPA) रहा है। आइए जानते हैं कि बैंक आफ महाराष्ट्र (BOM) का एनपीए कितना है? इसके अलावा बाकी बैंकों का एनपीए कितना है? जानिए इससे जुड़ी सारी जानकारी
By Jagran NewsEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sun, 28 May 2023 06:00 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन: गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) या डूबे कर्ज के प्रबंधन में बीते वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक आफ महाराष्ट्र (BOM) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। बीते वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.25 प्रतिशत के निचले स्तर पर आ गया है। बैंकों के वार्षिक आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के सालाना कारोबार वाले न केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों बल्कि सभी बैंकों में यह डूबे कर्ज का सबसे निचला अनुपात है।
कितना है बैंक का एनपीए?
इस मामले में पुणे के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के बाद एचडीएफसी बैंक का स्थान है। बीते वित्त वर्ष की समाप्ति तक एचडीएफसी बैंक का शुद्ध एनपीए 0.27 प्रतिशत रहा। इसके बाद 0.37 प्रतिशत के साथ कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।
बाकी बैंकों का कितना है एनपीए?
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बीओएम के बाद देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) का स्थान रहा। मार्च, 2023 के अंत तक एसबीआई का शुद्ध एनपीए घटकर 0.67 प्रतिशत रह गया। बैंक आफ बड़ौदा का शुद्ध एनपीए 0.89 प्रतिशत रहा। ऋण वृद्धि के मामले में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों में 29.49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बीओएम पहले स्थान पर रहा। इसके बाद 21.28 प्रतिशत के साथ इंडियन ओवरसीज बैंक का स्थान रहा। इंडसइंड बैंक 21 प्रतिशत ऋण वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं एसबीआइ की ऋण वृद्धि बीते वित्त वर्ष में 15.38 प्रतिशत रही।