Move to Jagran APP

Silicon Valley Bank डूबने के बाद बहुत-सी कंपनियों की हालत खस्ता, कई देशों पर दिख रहा असर

सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने पर कई कंपनियों पर सीधा प्रभाव पड़ा है। ब्रिटेन कनाडा सिंगापुर और कई अन्य देशों की कंपनियों पर भी इसका असर दिख रहा है। सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने से बहुत से देशों की अर्थव्यवस्था के लड़खड़ाने का संकट पैदा हो गया है।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 14 Mar 2023 01:15 AM (IST)
Hero Image
सिलिकॉन वैली बैंक डूबने के बाद दुनिया की कई कंपनियों पर पड़ा सीधा प्रभाव।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। अमेरिका स्थित सिलिकॉन वैली बैंक डूब गया है। बैंक के डूबने के बाद कई कंपनियों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ा है। सोमवार को दुनिया भर के शेयर बजारों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। भारतीय बाजार पर भी इसका असर दिखा।

यह बैंक कई स्टार्ट-अप के लिए बैंकिंग पार्टनर रहा है। अमेरिका के लास वेगास के एक रीयल एस्टेट निवेशक ग्राहम स्टीफन ने ट्वीट की श्रृंखलाओं में इस बात को समझाने की कोशिश की है कि सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने से कौन से देश प्रभावित हुए हैं और किस-किस कंपनी पर इसका असर पड़ा है।

स्टीफन के मुताबिक, बैंक के डूबने से सिर्फ अमेरिकी कंपनियां प्रभावित नहीं हुई हैं, बल्कि इसका असर ब्रिटेन, कनाडा, सिंगापुर और कई अन्य देशों की कंपनियों पर भी पड़ा है। मालूम हो कि ब्रिटेन की 180 टेक कंपनियों ने चांसलर जेरेमी हंट को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

स्ट्रीमिंग डिवाइस निर्माता Roku को बड़ा घाटा

ग्राहम स्टीफन के मुताबिक, सिलिकॉन वैली बैंक में सबसे बड़ी जमा स्ट्रीमिंग डिवाइस निर्माता Roku की थी। रोकू ने इस बैंक में 487 मिलियन डॉलर जमा की थी, जो इसके नकद का 26 प्रतिशत हिस्सा थी। सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया घोषित होने के बाद उसके शेयर में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

वीडियो गेम डेवलपर कंपनी Roblox Corp को भी इस बैंक के डूबने से 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर का घाटा हुआ है, जो सिलिकॉन वैली बैंक के निवेश का पांच प्रतिशत हिस्सा था।

कनाडाई विज्ञापन कंपनी को लगा झटका

बैंक के डूबने से कनाडाई विज्ञापन कंपनी AcuityAds को भी बड़ा झटका लगा है। AcuityAds की इस बैंक में करीब 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर नकदी जमा थी। यह कंपनी अब अपने संचालन के लिए अन्य बैंको की 4.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर जमाओं का उपयोग कर रही है।

स्टीफन ने बताया कि एसवीबी के दिवालिया होने से Etsy, Bill.com, Shopify, Pinterest, Payoneer, Ginkgo Bio, iRhythm, LendingClub, Cohu, Ambarella, Quotient पर भी असर देखने को मिला है।

दवा कंपनियों की सेहत बिगड़ी

सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने से कई दवा कंपनियों को भी झटका लगा है। आईटी सेवा प्रबंधन कंपनी Circle और डिजिटल संपत्ति ऋणदाता कंपनी BlockFi को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ग्राहम स्टीफन ने बताया कि एसवीबी के दिवालिया होने से सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे विंटर्स पर देखने को मिल रहा है।