FTX के बाद एक और Crypto फ्रॉड, खुद को बैकों से अधिक भरोसेमंद बता इस कंपनी ने निवेशकों से ठगे अरबों डॉलर
दुनिया के सामने FTX के बाद एक और बड़ा Crypto फ्रॉड सामने आया है जिसमें क्रिप्टो लेंडर Celsius ने अधिक रिटर्न का हवाला देकर निवेशकों से अरबों डॉलर ठग लिए हैं। जानिए इस घोटाले के बारे में हमारी इस रिपोर्ट में...
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 06 Jan 2023 12:39 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Celsius Crypto Fraud Case दिवालिया क्रिप्टो लेंडर सेल्सियस नेटवर्क के सह-संस्थापक एलेक्स मैशिंस्की (Alex Mashinsky), जो इन दिनों अपने घोटालों को लेकर पूरे क्रिप्टोकरेंसी जगत में चर्चा में है। मैशिंस्की पर आरोप है कि उन्होंने सेल्सियस (Celsius) को निवेशकों के सामने बैंकों के सुरक्षित विकल्प के रूप में रखा, जबकि उनके इस कदम से निवेशकों को करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को 57 वर्षीय मैशिंस्की के खिलाफ अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स द्वारा मुकदमा दायर किया गया, जिसमें उन पर व्यापार करने से रोक और नुकसान की भरपाई करने को कहा गया है। हालांकि, इस पर मैशिंस्की और न ही उनके वकील की ओर से कुछ भी कहा गया है।बता दें, इससे पहले क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के दिवालिया होने का मामला सामने आ चुका है, जिसमें निवेशकों को करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ था।