Bitcoin Fraud: क्रिप्टो से चाह रहा था मुनाफा कमाना, लग गई 34 लाख रुपये की चपत, जानिए क्या है पूरा मामला
Bitcoin Investment Fraud Cases क्रिप्टो में निवेश करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेना बहुत जरूरी है वरना आपको लाखों रुपये की चपत लग सकती है। महाराष्ट्र के एक कारोबारी के साथ ऐसा ही हुआ जिसमें उसे करीब 34 लाख रुपये की चपत लग गई। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 20 Mar 2023 11:23 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आए दिन ऐसी खबरें मिलती हैं कि ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग बिना जांचे-परखे क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में पैसा निवेश कर देते है और फिर उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होने की वजह से बहुत-से गिरोह ठगी की नई-नई तरकीब निकाल रहे हैं। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के ठाणे में देखने को मिला।
ठाणे के मीरा रोड के एक 37 वर्षीय कारोबरी से बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश के जरिए 33.65 लाख रुपये की ठगी की गई है। चलिए जानते हैं पूरा मामला।
क्या है मामला
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, कारोबारी को आकर्षक रिटर्न के झूठे वादे पर बिटकॉइन में निवेश करने का झांसा दिया गया। शिकायतकर्ता एक वाट्सऐप ग्रुप के जरिए आरोपितों के संपर्क में आया था। फरवरी 2022 में उसे ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर सहित दो व्यक्तियों से एक संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि अगर वह आकर्षक रिटर्न चाहते हैं तो बिटकॉइन निवेशक बन जाएं। कारोबारी सहमत हो गया और पैसे का निवेश शुरू कर दिया।