Crypto और Metaverse में हाथ आजमाने के बाद AI की ओर Mark Zuckerberg का रुख, क्या है प्लान
यह पहली बार नहीं है जब जुकरबर्ग ने अपना ध्यान एक नवीन तकनीक से दूसरी तकनीक की ओर बदल दिया है। इससे पहले जुकरबर्ग ने क्रिप्टो और मेटावर्स को लेकर भी यही रुख अख्तियार किया था। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 15 May 2023 09:09 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रिप्टो और मेटावर्स पर कई तरह के प्रयोग करने के बाद मार्क जुकरबर्ग अब मेटा के भविष्य को परिभाषित करने की अपनी खोज में AI की ओर मुड़ गए हैं। 28 अक्टूबर, 2021 को फेसबुक का मेटा बनना इस बात का संकेत था कि मार्क जुकरबर्ग अपने द्वारा बनाए गए सोशल नेटवर्क को कितनी तेजी से बदलना चाहते हैं।
फेसबुक की स्थापना 2004 में हुई थी और इसने अब तक मुख्य रूप से अधिग्रहण के माध्यम से अपनी प्रासंगिकता बनाए रखी है। ऐसा लगता है कि जुकरबर्ग जिस चुनौती का सामना कर रहे हैं, वो कंपनी को भविष्य को निर्देशित करने वाली तकनीकों की ओर उन्मुख कर रही है।
AI की ओर जुकरबर्ग का रुख
जुकरबर्ग ने 26 अप्रैल को आय कॉल के दौरान साझा किया कि AI कंपनी के लिए व्यवसाय चला रहा है। जुकरबर्ग ने विज्ञापनदाताओं के लिए जेनेरेटिव एआई टूल्स के परीक्षण की घोषणा की है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जुकरबर्ग इस बार अपने इस प्रयोग में पूरी तरह से सफल हो सकेंगे। ऐसा लगता है कि AI के साथ वे जिस दिशा में जा रहे हैं, बाजार भी उसे पसंद करेगी। नवंबर 2022 के USD88.09 के निचले स्तर से कंपनी का स्टॉक पिछले शुक्रवार को USD235 रेंज में कारोबार कर रहा था।