चीन में कोरोना फैलने का असर, रॉकेट बने इन कंपनियों के स्टॉक; एक शेयर पर मिल रहा 116 रुपये का मुनाफा
फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखी जा रही है। इनके शेयर आज तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं। इन कंपनियों के शेयरों में आगे भी तेज कारोबार जारी रहने की उम्मीद लगाई जा रही है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Wed, 21 Dec 2022 11:13 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोविड की स्थिति पर वैश्विक चिंता के बीच डायग्नोस्टिक कंपनियों के शेयर आज फोकस में हैं। डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड के शेयरों में 6%, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड में 3% और विजया डायग्नोस्टिक सेंटर लिमिटेड के शेयरों में 3.16% की उछाल देखी जा रही है।
चीन के बीजिंग शहर में सख्त लॉकडाउन लगने के बाद भी वहां कोरोना के मामले थमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इसको देखते हुए दुनिया भर की सरकारें एलर्ट पर हैं। भारत में भी आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे लेकर एक प्रोफाइल मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में भारत में कोरोना की रोकथाम को लेकर कई अहम एलान होने की उम्मीद है।
डायग्नोस्टिक शेयरों में तेजी
अपोलो हॉस्पिटल्स और फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर आज क्रमशः 0.6% और 1.5% बढ़े। इसकी तुलना में सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वीके विजयकुमार ने कहा कि निकट अवधि का बाजार इक्विटी के लिए अनुकूल नहीं है। अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में बढ़ते कोविड मामले चिंता का विषय हैं। चीन में स्थिति गंभीर है। यह बाजार की भावनाओं को प्रभावित कर सकता है।
सरकार रख रही है नजर
भारत सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से नए वेरिएंट पर नज़र रखने के लिए पॉजिटिव नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग को बढ़ाने का आग्रह किया। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस तरह की कवायद से देश में आने वाले किसी भी नए वेरिएंट का समय पर पता लग सकेगा। इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य की व्यवस्था को सुचारु होने में मदद मिलेगी।
ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में कोविड मामलों में वृद्धि से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारत में व्यापक कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।ये भी पढ़ें-जानिए 5 मनी टिप्स, जिससे आपकी बचत भी बढ़े और पैसे से पैसा बनता रहे
नए निवेशकों के लिए ये 5 निवेश के तरीके हैं शानदार, मिलता है बेहतर रिटर्न