Uttar Pradesh के इस शहर के लिए Indigo ने शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट, जानें शिड्यूल
Direct Flight service Indigo ने कानपुर को दिल्ली (Kanpur Delhi Flight) हैदराबाद (Kanpur Hyderabad Flight) बेंगलुरु (Kanpur Bengaluru Flight) और मुंबई (Kanpur Mumbai Flight) से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें शुरू करेगी। कानपुर उसके घरेलू नेटवर्क से जुड़ने वाला 71वां गंतव्य है।
By Ashish DeepEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 07:10 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) उत्तर प्रदेश के एक और शहर से सीधे जुड़ गई है। Airline ने कानपुर को दिल्ली (Kanpur Delhi Flight), हैदराबाद (Kanpur Hyderabad Flight), बेंगलुरु (Kanpur Bengaluru Flight) और मुंबई (Kanpur Mumbai Flight) से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें शुरू करेगी।
कानपुर उसके घरेलू नेटवर्क से जुड़ने वाला 71वां गंतव्यकंपनी ने बताया कि कानपुर उसके घरेलू नेटवर्क से जुड़ने वाला 71वां गंतव्य है। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि कंपनी 31 अक्टूबर, 2021 से कानपुर और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान शुरू करेगी जबकि 1 नवंबर, 2021 से कानपुर-हैदराबाद, कानपुर-बेंगलुरु और कानपुर-मुंबई के बीच सीधी उड़ानों की पेशकश की जायेगी।
31 अक्टूबर से दिल्ली-भोपाल के बीच उड़ानें शुरू इस बीच नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Twitter पर कहा कि घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो 31 अक्टूबर से दिल्ली-भोपाल के बीच उड़ानें शुरू करेगी। उन्होंने कहा-मुझे खुशी है कि इससे यात्रियों को आसानी होगी।
31 अक्टूबर तक टली इंटरनेशनल फ्लाइट केंद्रीय उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 अक्टूबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। डीजीसीए ने कहा कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा।
बीते साल मार्च से बंद हैं नियमित उड़ानें विमानन नियामक ने कहा कि अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मामले के आधार पर चयनित मार्गो पर अनुमति दी जा सकती है। केंद्र सरकार ने पिछले साल 23 मार्च को कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, बाद में कुछ देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत उड़ान प्रतिबंधों में ढील दी गई। भारत ने लगभग 25 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है। देश पिछले एक साल से कई देशों के लिए वंदे भारत की उड़ानें संचालित कर रहा है।
(Pti इनपुट के साथ)