Move to Jagran APP

Job Layoffs Survey Report: चार में से एक व्यक्ति को नौकरी जाने का डर, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Job Layoffs 2023 Survey अगर आप भी नौकरी करते हैं तो आपको बता दें कि मार्केटिंग डेटा और एनालिटिक्स फर्म कंटार ने एक सर्वे जारी किया है जिसमें हर चार में से एक व्यक्ति नौकरी जाने के डर से चिंता में है। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 25 Jan 2023 05:41 PM (IST)
Hero Image
Job Layoffs 2023: Every one in four Indians concerned about job layoff
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।अगर आप भी किसी कंपनी ने नौकरी करते हैं और अर्थव्यवस्था में आने वाले बदलाव को लेकर नौकरी छूट जाने की चिंता है तो आपके लिए यह खबर जरूरी हो सकती है। मार्केटिंग डेटा और एनालिटिक्स फर्म कंटार ने हाल में एक सर्वे किया है, जिसके मुताबिक, चार में से एक भारतीय नौकरी छूटने के खतरे को लेकर चिंतित है। वहीं, चार में से तीन बढ़ती महंगाई को लेकर चिंतित हैं। भारत के केंद्रीय बजट सर्वेक्षण के अपने दूसरे एडीशन में कंटार ने कई और बातों का खुलासा किया है।

सर्वे में आई ये बातें सामने

कंटार द्वारा किये गए सर्वे में ये पाया गया है कि सर्वे में शामिल लोगों में से आधे का मानना है कि 2023 में देश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। महानगरों की तुलना में गैर-महानगर अधिक आशावादी हैं। वहीं, कंटार का मानना है कि यह मंडी की ओर रुख कर सकती है। साथ ही, उपभोक्ता आयकर के संबंध में नीतिगत बदलावों की घोषणा की उम्मीद की जा रही है। इसमें 2.5 लाख रुपये की बुनियादी आयकर छूट को बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।

इन लोगों को नौकरी छूटने का ज्यादा खतरा

जारी सर्वे के मुताबिक, चार में से हर एक भारतीय नौकरी की छंटनी के खतरे से भी चिंता में है। इसमें यह 36-55 वर्ष के लोगों में 30 प्रतिशत लोग इस बात से चिंता में है। वहीं, वेतनभोगी वर्गों में 30 प्रतिशत लोगों को इस बात का खतरा है।

इन शहरों में किया गया है सर्वे

इस सर्वेक्षण में 12 प्रमुख भारतीय शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, पुणे में 21 से 55 वर्ष के बीच के काम करने वाले 1,892 उपभोक्ताओं के बीच सर्वे किया गया। यह सर्वे 15 दिसंबर, 2022 से 15 जनवरी, 2023 तक हैदराबाद, बैंगलोर, अहमदाबाद, इंदौर, पटना, जयपुर और लखनऊ में आयोजित किया गया था।

(एजेंसी इनपुट के साथ )

ये भी पढ़ें-

Budget 2023: किसने पेश किया था पहला बजट, कब हुआ सबसे लंबा भाषण, जानें ऐसे सभी रोचक तथ्य

Budget Session: सड़क परिवहन में क्षमता निर्माण, रखरखाव और सुरक्षा को प्राथमिकता मिलने के आसार