भारतीय शेयर बाजार के प्रति विदेशी निवेशकों का बढ़ा आकर्षण, अप्रैल में किया 11 हजार करोड़ से अधिक का निवेश
FPI Inflow April Data भारतीय शेयर बाजार में अप्रैल में विदेशी निवेशकों ने जमकर निवेश किया है। एफपीआई फाइनेंशियल ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टरों में निवेश कर रहे हैं। इस दौरान शेयर बाजार में भी बढ़त देखी गई है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 30 Apr 2023 01:56 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के बीच फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की ओर से पैसों की बरसात की गई है। अप्रैल के महीनों में एफपीआई द्वारा भारतीय बाजारों में 11,630 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। शेयर बाजार में उचित मूल्यांकन के चलते अप्रैल में विदेशी निवेश का प्रवाह देखने को मिला है।
डिपॉजिटरीज की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से विदेशी निवेशकों ने 11,630 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश भारतीय बाजारों में किया है। इससे पहले मार्च के महीनें में अमेरिका के जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अदाणी ग्रुप में 15,000 करोड़ से अधिक का निवेश किए जाने के कारण एफपीआई का प्रवाह 7,936 करोड़ रुपये पर सकारात्मक था।
क्यों FPI कर रहे हैं निवेश
इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी फर्म राइट रिसर्च की संस्थापक सोनम श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया के अन्य विकाशील देशों के मुकाबले काफी स्थिर है। इस कारण विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में निवेश करना पसंद कर रहे हैं।
हालांकि, अप्रैल में बड़े निवेश के बावजूद अमेरिका में इस महीने ब्याज दर बढ़ने की आशंका के कारण एफपीआई की ओर से किया जाने वाला निवेश अस्थिर रह सकता है और इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।