भारतीय शेयर बाजार पर FPI ने की पैसों की बारिश, मई में 44000 करोड़ के करीब का किया निवेश
FPI Data May विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक रुझान जारी है। मई में Foreign Portfolio Investment निवेश 9 महीने को उच्चतम स्तर को छू गया है। आइए जानते हैं विस्तार से... (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 04 Jun 2023 02:33 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से भारत बाजार में मई में रिकॉर्ड 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। यह पिछले नौ महीने में विदेशी निवेशकों की ओर से किए गए निवेश का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
डिपॉजिटरी की ओर से जारी किए डाटा के मुताबिक, एफपीआई की ओर से जून में भी सकारात्मक रुझान बना हुआ है और इस महीने के दो कारोबारी सत्रों में 6,490 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
भारतीय बाजार को लेकर FPI क्यों बुलिश?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार की ओर से समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया गया कि जीडीपी के आंकड़े अनुमान से बेहतर और हाई फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर दिखाते हैं कि अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक, FPI की ओर से मई में 43,838 करोड़ का निवेश किया गया है। इससे पहले केवल अगस्त 2022 में इससे बड़ा 51,204 करोड़ का निवेश भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई की ओर से किया गया था।
इस साल अप्रैल में एफपीआई ने 11,630 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये का निवेश किया था।