Move to Jagran APP

Budget 2023 से पहले शेयर बाजार में विदेशी निवेशक जमकर कर रहे बिकवाली, जनवरी में अब तक 17,000 करोड़ निकाले

FPI Data भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशक जमकर बिकवाली कर रहे हैं। जनवरी में अब तक 17000 करोड़ से अधिक निकाले जा चुके हैं। जानकारों का कहना है कि बजट जैसा बड़ा इवेंट होने के कारण एफपीआई सतर्क रुख अपना रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 29 Jan 2023 12:37 PM (IST)
Hero Image
FPIs adopt cautious stance ahead of Budget
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Budget 2023 से पहले विदेशी निवेशकों का शेयर बाजार को लेकर नकारात्मक रुझान बना हुआ है। ऐसा इसीलिए, क्योंकि जनवरी की शुरुआत से लेकर अब तक फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) शेयर बाजार में 17,000 करोड़ से अधिक की बिकवाली कर चुके हैं।

डिपॉजिटरीज के डाटा के मुताबिक, एफपीआई ने 27 जनवरी तक के आखिरी कारोबारी सत्र तक बाजार में कुल 17,023 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। इससे पहले दिसंबर में 11,119 करोड़ रुपये और नवंबर में 36,239 करोड़ रुपये का निवेश किया था। वहीं, 2022 में विदेशी निवेशकों ने कुल 1.21 लाख करोड़ रुपये बाजार से निकाले थे।

बजट 2023 पर FPI की नजर

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में, मॉनिंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई सतर्क रुख अपना रहे हैं, क्योंकि एक फरवरी को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक और आम बजट 2023 से जैसे बड़े इवेंट होने वाले हैं। अमेरिका में मौद्रिक नीति समिति की बैठक 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगी।

इसके साथ श्रीवास्तव ने आगे कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ जा रही है, जिसे लेकर बाजार काफी चिंतित है।

दूसरे बाजारों में हो रहा निवेश

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि जनवरी में एफपीआई भारत में बिकवाली कर सस्ते बाजारों जैसे चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड में खरीदारी कर रहे हैं।

वहीं, श्रीवास्तव का इस पर कहा कि जीरो कोविड पॉलिसी के खत्म होने के बाद चीन में फिर से लॉकडाउन खुल रहा है और कोरोना में मामले भी पहले के मुकाबले कम हो गए हैं। चीनी शेयर बाजार में वैल्यूएशन भी एफपीआई को आकर्षित कर रहे हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

Hindenberg विवाद के बाद Adani Group का बयान- निवेशकों को हम पर पूरा विश्वास, FPO में बदलाव को लेकर कही ये बात

Facebook, Twitter and Instagram चलाना होगा और सुरक्षित, सरकार जल्द करने जा रही है ये बदलाव