Gail ने सात रुपये तक घटाए CNG और PNG के दाम, ये हैं नई कीमतें
CNG PNG Price Cut गैस के दाम तय करने के लिए नया फॉमूला लागू होने के बाद गेल ने सीएनजी और पीएनजी के दाम में 7 रुपये तक की कटौती कर दी है। नई कीमतें 9 अप्रैल से लागू हो गई हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 09 Apr 2023 02:47 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल की ओर से रविवार को सीएमजी और पीएनजी के कीमतों में कटौती की घोषणा की गई। इससे पहले सरकार द्वारा गैस के दाम तय करने के लिए नया फॉमूला लागू करने के बाद इनपुट लागत में कमी होने के चलते अन्य गैस कंपनियां भी सीएनजी और पीएनजी के दामों में कटौती कर चुकी हैं।
गेल के द्वारा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में सात रुपये तक की कटौती की गई है। कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नई कीमतें 9 अप्रैल से लागू हो गई हैं।
पीएनजी के नए दाम
गेल की ओर से बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम में 7 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर की कटौती गई है, जबकि अन्य शहरों के लिए ये कटौती 6 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर है।इस कटौती के बाद बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड में पीएनजी का नया दाम 51.50 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर है, जबकि देवास, मेरठ, सोनीपत, ताज ट्रेपेजियम जोन, रायसेन, मिर्जापुर, धनबाद, आदित्यपुर और राउरकेला में 52.50 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर है।
सीएनजी के नए दाम
कर्नाटक में सीएनजी के दाम 7 रुपये प्रति किलो तक कम किए गए हैं। वहीं, अन्य राज्यों के लिए ये कटौती 6 रुपये प्रति किलो की है। इस कटौती के बाद मेरठ और सोनीपत में सीएनजी का कीमत 85 रुपये प्रति किलो, देहरादून और देवास में 92 रुपये प्रति किलो, बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड में 82.50 रुपये प्रति किलो, मिर्जापुर में 87 रुपये प्रति किलो, रायसेन, धनबाद, अदित्यपुर, पुरी और राउरकेला में 91 रुपये प्रति किलो है।