Move to Jagran APP

दो महीने के बाद फिर से गारमेंट निर्यात में बढ़ोतरी, नवंबर में 11.7 फीसद बढ़ा; 31.99 अरब डॉलर का हुआ निर्यात

नवंबर माह में गारमेंट के निर्यात में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 11.7 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस साल नवंबर में वस्तुओं का कुल निर्यात 31.99 अरब डॉलर का रहा जबकि पिछले साल नवंबर में 31.80 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 16 Dec 2022 10:15 PM (IST)
Hero Image
नवंबर माह में गारमेंट के निर्यात में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 11.7 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दो माह के बाद फिर से गारमेंट निर्यात में तेजी दिख रही है। नवंबर माह में गारमेंट के निर्यात में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 11.7 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। गारमेंट रोजगारपरक सेक्टर है और इसके निर्यात में बढ़ोतरी से रोजगार के अवसर निकलेंगे। हालांकि नवंबर माह में वस्तुओं के कुल निर्यात में नाममात्र की बढ़ोतरी रही। इस साल नवंबर में वस्तुओं का कुल निर्यात 31.99 अरब डॉलर का रहा जबकि पिछले साल नवंबर में 31.80 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था।

पिछले नवंबर में 1.07 अरब डॅालर का किया गया निर्यात 

अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एईपीसी) के मुताबिक इस साल नवंबर माह में रेडीमेड गारमेंट का निर्यात 1.19 अरब डॉलर का रहा जबकि पिछले साल नवंबर में 1.07 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था। एईपीसी के चेयरमैन एन. गोयनका ने बताया कि अमेरिका व यूरोप में मंदी की वजह से पिछले दो महीनों से गारमेंट निर्यात संकट में था, लेकिन एक बार फिर से गारमेंट निर्यात में बढ़ोतरी दिखी है। गारमेंट निर्यातकों ने बताया कि गारमेंट निर्यात अब गिरावट के दौर से बाहर हो गया है।

2022-23 में गारमेंट निर्यात का लक्ष्य 17.6 अरब डॉलर का है

29 दिसंबर से आस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता लागू होने जा रहा है जिससे गारमेंट निर्यात को और बढ़ाने में मदद मिलेगी। चालू वित्त वर्ष 2022-23 में गारमेंट निर्यात का लक्ष्य 17.6 अरब डॉलर का है और अप्रैल-नवंबर में 10.35 अरब डॉलर का निर्यात किया जा चुका है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले सात फीसद अधिक है।

यह भी पढ़ेंअप्रैल-नवंबर के दौरान कच्चे तेल का आयात 52 प्रतिशत बढ़ा, लगातार पांचवें सप्ताह ऊपर रहा विदेशी मुद्रा भंडार