Go First ने फिर बढ़ाई उड़ान बंद रखने की तारीख, यात्रियों को रिफंड पर कही ये बात
Go First Airline Crisis गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से नया अपडेट जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि एयरलाइन की उड़ानें 4 जून तक स्थगित रहेगी। एयरलाइन संचालन शुरू करने के लिए DGCA से बातचीत कर रही है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 31 May 2023 08:08 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। संकटग्रस्त एयरलाइन गोफर्स्ट का संचालन 4 जून तक बंद रहेगा। एयरलाइन की ओर से ये घोषणा की गई। इस महीने की शुरुआत में गो फर्स्ट ने आर्थिक संकट के चलते उड़ानों के साथ सभी ऑपरेशन बंद कर दिए थे।
गो फर्स्ट की ओर से पहली बार 3 मई को उड़ानों को बंद किया गया था। उसके बाद से लगातार एयरलाइन द्वारा संचालन बंद रखने की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह लगातार आठवीं बार है, जब एयरलाइन की ओर से उड़ानों को रद्द करने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।
एयरलाइन ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
संचालन बंद रखने की तारीख को आगे बढ़ाने को लेकर गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि हमें यह बताते हुए खेद हो रहा है कि संचालन संबंधी कारणों के चलते गो फर्स्ट की उड़ानें 4 जून तक रद्द रहेंगी।