Twitter, Microsoft की कतार में शामिल हुआ Google, पेरेंट कंपनी ने किया 12,000 कर्मचारियों की छंटनी का एलान
अल्फाबेट की ओर से की गई छंटनी से कंपनी के सभी विभागों के कर्मचारी प्रभावित होंगे। यह कंपनी के कुल ग्लोबल वर्कफोर्स का 6 प्रतिशत है। इसमें रिक्रूटिंग और कॉरपोरेट कामकाज के साथ-साथ इंजीनियरिंग व प्रोडक्ट से जुड़ी टीमें शामिल हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 20 Jan 2023 05:10 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट आईएनसी ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का एलान किया। ये कंपनी की कुल कमर्चारियों का छह प्रतिशत है। इस छंटनी से कंपनी में काम कर रहे लगभग सभी विभागों के कर्मचारी प्रभावित होंगे। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई की ओर से कहा गया कि हम उन सभी फैसलों की जिम्मेदारी लेते हैं, जो हमें यहां तक ले आए हैं।
इस छंटनी के ऐलान के बाद गूगल का नाम भी उन कंपनियों में शामिल हो गया है, जिन्होंने अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका आने के चलते अपने परिचालन को कम किया और कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है। इससे पहले फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा, ट्विटर, अमेजन जैसी कंपनियां नौकरियों में कटौती कर चुकी हैं।
सुदंर पिचाई का बयान
अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई की ओर से जारी एक नोट में कहा गया कि मैं अपने मजबूत मिशन, हमारे उत्पादों और सेवाओं के मूल्य और एआई में हमारे शुरुआती निवेश की बदौलत हमारे सामने बड़े अवसर को लेकर आश्वस्त हूं।