FAME II योजना में हुई गड़बड़ी को लेकर एक्शन में सरकार, कार्रवाई के साथ-साथ पैसों की भी करेगी वसूली
FAME-II योजना में हुई गड़बड़ी को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। सरकार अब वित्त वर्ष 2019-20 में योजना में हुए उल्लघंन उल्लंघन करती पाई गई कंपनियों से प्रोत्साहन राशि की वसूली भी करने जा रही है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 17 May 2023 09:41 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: सरकार FAME-II योजना के तहत हुए फर्जीवाड़े को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। सरकार उन कंपनियों को नोटिस जारी करेगी जो 10,000 करोड़ रुपये की FAME-II योजना के तहत स्थानीयकरण मानदंडों का उल्लंघन करती पाई गई हैं।
इसके अलावा सरकार वित्त वर्ष 2019-20 के बाद से उनके द्वारा दावा किए गए प्रोत्साहनों की वसूली की मांग भी कर रही है।
फिर से शुरू होगी सब्सिडी
कार्रवाई के अलावा सरकार ने FAME-II योजना के तहत एक बार दोबारा से सब्सिडी का वितरण शुरू करने जा रही है। सब्सिडी वितरण भारी उद्योग मंत्रालय करेगा।सब्सिडी को फिस से इसलिए शुरू किया जा रहा है क्योंकि भारत की प्रमुख वाहन परीक्षण और सत्यापन एजेंसियों ICATऔर ARAI ऑडिट के दायरे में अधिकांश फर्मों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
शिकायत के बाद कार्रवाई
सरकार द्वारा चलाई जा रही FAME II योजना में भारी उद्योग मंत्रालय को कुछ EV निर्माताओं द्वारा सब्सिडी के दुरुपयोग के संबंध में शिकायतें मिलीं थी जिसके बाद इन शिकायतों को दूर करने के लिए, मंत्रालय ने परीक्षण एजेंसियों को उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए पाई गई कंपनियों के खिलाफ मामले की जांच करने को कहा था।