GST Appellate Tribunal: झट से सुलझ जाएंगे जीएसटी से जुड़े विवाद, लोकसभा ने अपीलीय न्यायाधिकरण को दी मंजूरी
GST Appellate Tribunal जीएसटी के विवादों को सुलझाने के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण को बनाने की मंजूरी लोकसभा से मिल चुकी है। इस पीठ के आने से इन विवादों को सुलझाने में तेजी आएगी और हर राज्य में इसे स्थापित किया जाएगा। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 24 Mar 2023 02:03 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वस्तु एवं सेवा कर (GST) में होने वाले विवादों के निपटारे के लिए जल्द ही अपीलीय न्यायाधिकरण (Appellate Tribunal) का गठन किया जा रहा है। लोकसभा ने इसके लिए शुक्रवार को वित्त विधेयक में बदलाव की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि GST विवादों का अब झट से निपटारा हो सकेगा।
शुक्रवार को लोकसभा द्वारा पारित वित्त विधेयक 2023 में प्रस्तावित संशोधनों के अनुसार, जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण की पीठ हर राज्य में स्थापित की जाएगी, जबकि दिल्ली में एक प्रधानपीठ होगी, जो Place of Supply से संबंधित अपीलों की सुनवाई करेगी।
जल्दी हो सकेगी सुनवाई
GST को देश में लागू किए पांच साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। इस वजह से इससे जुड़े कई कानूनी मामले जमा हो गए हैं, जो सुनवाई के इंतजार में हैं। ऐसे में अपीलीय न्यायाधिकरण का गठन से इन मामलों को सुलझाने में तेजी आएगी। साथ ही, उच्च न्यायालयों, सर्वोच्च न्यायालय का बोझ कम हो सकेगा।