Move to Jagran APP

HDFC Bank और एचडीएफसी के विलय का रास्ता साफ, Sebi ने AMC कंट्रोल में बदलाव को दी मंजूरी

सेबी ने आज HDFC AMC के नियंत्रण में प्रस्तावित बदलाव को स्वीकृति दे दी है। इस मंजूरी से एचडीएफसी के एचडीएफसी बैंक में विलय में आसानी होने की संभावना है। इस डील के अगले वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही तक तय होने की उम्मीद है।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 10 May 2023 09:41 PM (IST)
Hero Image
HDFC Bank and HDFC merger cleared, Sebi approves change in AMC control
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को कहा कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एचडीएफसी एसेस्ट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के नियंत्रण में प्रस्तावित बदलाव को अंतिम मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी एचडीएफसी के एचडीएफसी बैंक में विलय का मार्ग प्रशस्त करने में मदद करेगी, जिसके अगले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक तय होने की उम्मीद है।

सेबी ने दी मंजूरी

बैंक ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि सेबी ने एचडीएफसी लिमिटेड की सहायक कंपनी और एचडीएफसी एएमसी एआईएफ II के निवेश प्रबंधक एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड को 10 मई, 2023 के अपने पत्र के माध्यम से निजी क्षेत्र के एचडीएफसी एएमसी के नियंत्रण में प्रस्तावित बदलाव के लिए अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है।

कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ी डील

एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल 4 अप्रैल को लगभग 40 बिलियन अमरीकी डालर के सौदे में सबसे बड़े घरेलू मोर्टगेज लेंडर को लेने के लिए सहमति व्यक्त की, जिससे एक वित्तीय सेवा टाइटन का निर्माण हुआ जो भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़े लेन-देन के रूप में जाना जाता है।

25 शेयर के बदले मिलेंगे 42 शेयर

बैंक ने बताया कि इनके लगभग 18 लाख करोड़ रुपये का संयुक्त संपत्ति आधार होगा। इसके अलावा एचडीएफसी ने कहा कि डील हो जाने के बाद एचडीएफसी बैंक सार्वजनिक शेयरधारकों के स्वामित्व में 100 प्रतिशत होगा, और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारक बैंक के 41 प्रतिशत के मालिक होंगे। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एचडीएफसी के प्रत्येक शेयरधारक को अपने प्रत्येक 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।