आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता
हाल के समय में आधार कार्ड की जरूरत लगभग हर सरकारी कार्यों में पड़ती है। यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण () की ओर से जारी किया जाता है जिसमें यूजर्स की बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज होती है।
By NiteshEdited By: Updated: Tue, 02 Mar 2021 05:25 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हाल के समय में आधार कार्ड की जरूरत लगभग हर सरकारी कार्यों में पड़ती है। यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) की ओर से जारी किया जाता है, जिसमें यूजर्स की बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज होती है।
यूआईडीएआई आधार के साथ कई सेवाएं भी देता है। आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आधार कार्ड नंबर वास्तविक है या नहीं। कर्मचारियों की पहचान को सत्यापित करने के लिए अक्सर इस सेवा का उपयोग किया जाता है।यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता
UIDAI के अनुसार, कोई भी व्यक्ति ईमेल पते और मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकता है जो नामांकन के समय या आधार अपडेट के दौरान दिया गया हो। आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी है। यदि मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तो यूजर को नजदीक के स्थायी आधार केंद्र (पीएसी) पर जाना होगा।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद पैसे की दिक्कत आ रही है तो ये 5 बातें आपके काम की हैं
आधार नंबर असली है या नहीं कैसे पहचान करेंस्टेप 1: आधिकारिक आधार वेबसाइट - resident.uidai.gov.in पर जाएं और 'आधार सत्यापन ’सेवाओं का चयन करें।स्टेप 2: आधार संख्या या वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करें
स्टेप 3: दिए गए कैप्चा दर्ज करें और भेजें ओटीपी पर क्लिक करें।यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्यालओटीपी दिए गए आधार नंबर या वीआईडी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
अगर आधार नंबर सही है तो आधार नंबर के साथ एक नया पेज खुलेगा जिसमें नाम, राज्य, उम्र, लिंग आदि जैसे डिटेल होंगे।आधार से जुड़ा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ईमेल पते या नजदीकी स्थायी आधार केंद्र (पीएसी) पर सत्यापित करके ले सकते हैं।