क्या है Masked Aadhaar Card, इससे आपके आधार कार्ड की निजी जानकारी नहीं होगी चोरी
आधार को Masked कर सकते हैं। मतलब xxxx-xxxx जैसे आधार संख्या के शुरू के पहले 8 अंक नहीं दिखेंगे जबकि केवल आधार संख्या के अंतिम 4 अंक दिखाई देंगे। Aadhaar एक विकल्प है जो यूजर्स को डाउनलोड किए गए ई-आधार में आधार कार्ड को मास्क करने की अनुमति देता है
By NiteshEdited By: Updated: Sat, 16 Oct 2021 07:46 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आप अपने आधार को Masked कर सकते हैं। मतलब "xxxx-xxxx" जैसे आधार संख्या के शुरू के पहले 8 अंक नहीं दिखेंगे जबकि केवल आधार संख्या के अंतिम 4 अंक दिखाई देंगे। Aadhaar एक विकल्प है जो यूजर्स को डाउनलोड किए गए ई-आधार में आधार कार्ड को मास्क करने की अनुमति देता है। मास्क्ड आधार में मूल आधार संख्या छिपी हुई है। इसका मतलब कोई भी इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पताअगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल है तो आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से मास्क्ड आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक
कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'आधार डाउनलोड करें' विकल्प पर जाएं।अब आधार/वीआईडी/नामांकन आईडी के विकल्प का चयन करना होगा और मसकद आधार विकल्प पर टिक करें।यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट
जो सेक्शन दिया है उसमें जरूरी डिटेल दर्ज करें और 'रिक्वेस्ट ओटीपी' पर क्लिक करें।आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।ओटीपी दर्ज करें, अन्य डिटेल दर्ज करें और 'आधार डाउनलोड करें' पर क्लिक करें। आप सिस्टम पर मास्क्ड आधार डाउनलोड कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: इन बैंकों के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे
आपने जो आधार कार्ड डाउनलोड किया है उसकी कॉपी पासवर्ड के जरिये सुरक्षित रहेगी। आधार कार्ड देखने के लिए इसे दर्ज करना होगा। 8 अंकों वाला मास्क्ड आधार पासवर्ड निम्न प्रारूप में होगा, जैसे नाम के पहले चार अक्षर और फिर जन्म का वर्ष।जरूरत पड़ने पर पहचान बताने के लिए मास्क्ड आधार का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, इसका उपयोग सरकारी कल्याण योजनाओं के तहत दिए गए किसी भी लाभ उठाने के लिए नहीं किया जा सकता है।