Move to Jagran APP

HUL ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे, 11 फीसद बढ़ा रेवेन्यू; 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान

FY 23 के आखिरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ ही कंपनी ने अपना मुनाफा निवेशकों के साथ साझा करते हुए 22 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी ने मार्च तिमाही में करीब 11 फीसदी का रेवेन्यू जनरेट किया है।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 27 Apr 2023 02:18 PM (IST)
Hero Image
HUL's revenue increased by 11 percent in Q4
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: Hindustan Unilever Q4 Results: वित्त वर्ष 23 के समाप्त होने के बाद से एक के बाद एक कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर रही हैं। आज एफएमसीजी में लीडिंग कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने भी FY 23 के चौथे तिमाही के नतीजों का एलान किया है।

एचयूएल ने Q4 में अपने कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में 12.74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,601 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में 2,307 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है।

करीब 11 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का सेल्स से राजस्व 10.83 प्रतिशत बढ़कर 14,926 करोड़ रुपये रहा। नियामक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 13,468 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था।

HUL ने अपने अर्निंग स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए 11 प्रतिशत का टर्नओवर ग्रोथ और 4 फीसदी का अंडरलाइंग वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज किया है।

निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड

कंपनी के हुए इस तगड़े मुनाफे से न सिर्फ निवेशकों के शेयरों की वैल्यू बढ़ी, बल्कि एचयूएल ने अपने सभी निवेशकों के साथ मुनाफे को साझा किया। एचयूएल ने प्रति शेयर 22 रुपये का लाभांश देने की घोषणा कि है।

कंपनी ने एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन 22 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश का प्रस्ताव रखा है। आपको बता दें कि कंपनी को पीछली बार हुए मुनाफे के बाद कंपनी ने अपने सभी शेयरधारकों को 17 रुपये का लाभांश दे रही है। अगर एजीएम में 22 रुपये का लाभांश का प्रस्ताव पारित हो जाता है तो उसके बाद प्रति शेयर निवेशकों को कुल 39 (22+17) रुपये का लाभांश मिलेगा।

39 रुपये के लाभांश के बाद से यह कंपनी का साल दर साल के हिसाब से लाभांश में 15 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। एचयूएल ने वित्त वर्ष 23 में कुल 9,163 करोड़ रुपये के लाभांश की घोषणा की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 22 में 7,989 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था।

पॉजीटिव रिपोर्ट के बावजूद गिरे एचयूएल के शेयर

एचयूएल को चौथी तिमाही में हुए मुनाफे के बावजूद आज खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस वक्त तक एनएसई पर एचयूएल के शेयर 1.71 प्रतिशत यानी 42.90 रुपये की गिरावट के साथ 2,467 रुपये पर कारोबार कर रहा है।