ICICI Bank Q42023 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने दर्ज किया 9853 करोड़ का मुनाफा, बोर्ड ने डिविडेंड का किया एलान
ICICI Bank Q42023 मार्च तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की शुद्ध ब्याज से आय में 40.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। साथ ही बैंक का ग्रॉस एनपीए भी घटकर 2.81 प्रतिशत के नीचे आ गया है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 22 Apr 2023 05:09 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए गए हैं। बैंक का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 27.64 प्रतिशत बढ़कर 9852.70 करोड़ रुपये हो गया है।
स्टैंडअलोन आधार पर आईसीआईसी बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 9121.87 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल बैंक ने सामान अवधि में 7018.70 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इस दौरान बैंक की आय बढ़कर 36,108.88 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में यह 27,412.32 करोड़ रुपये थी। वहीं, बैंक का खर्चा मार्च तिमाही में बढ़कर 22,282.50 करोड़ रुपयो हो गया है, जो कि एक साल पहले 17,119.38 करोड़ रुपये था।
ब्याज से आय में 40 प्रतिशत का इजाफा
मुनाफा बढ़ने के साथ बैंक की शुद्ध ब्याज से आय में 40.20 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और यह बढ़कर 17,666.80 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल समान अवधि में यह 12,604 करोड़ रुपये थी। बैंक का शुद्ध ब्याज मर्जिन दिसंबर तिमाही के मुकाबले 4.70 प्रतिशत से बढ़कर 4.9 प्रतिशत हो गया है। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में ये आंकड़ा 4 प्रतिशत पर था।