इन तीन राज्यों के हवाई यात्रियों के लिए आसान होगी यात्रा, ये Airline शुरू कर रही है नई Flight
उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के Air Travel के लिए अच्छी खबर है। IndiGo इन राज्यों में अपनी Flight की कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। IndiGo ने कहा कि वह सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान देहरादून इंदौर और लखनऊ को जोड़ने वाली 8 नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी।
By Ashish DeepEdited By: Updated: Fri, 27 Aug 2021 01:14 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के Air Travel के लिए अच्छी खबर है। IndiGo Airline इन राज्यों में अपनी Flight की कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। IndiGo ने कहा कि वह सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान देहरादून, इंदौर और लखनऊ सहित विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली 8 नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी।
देहरादून को जोड़ने वाली उड़ान 5 सितंबर से एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि IndiGo 1 सितंबर से दिल्ली-लखनऊ (Delhi-Lucknow), लखनऊ-जयपुर (Lucknow-Jaipur) और इंदौर-लखनऊ (Indore-Lucknow) के बीच नई उड़ानें संचालित करेगी, जबकि दिल्ली और देहरादून को जोड़ने वाली उड़ानें पांच सितंबर से शुरू होंगी।
इंडिगो एयरलाइन के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ये आठ नई उड़ानें (New Flights) न केवल पहुंच में सुधार करेंगी, बल्कि दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, देहरादून और इंदौर से यात्रा की बढ़ती मांग को भी पूरा करेंगी।
पाबंदी लगभग ढाई साल बाद हटाई
इससे पहले देश के विमानन नियामक डीजीसीए ने गुरुवार को बोइंग 737 मैक्स विमानों के वाणिज्यिक परिचालन पर लगी पाबंदी लगभग ढाई साल बाद हटा ली। उल्लेखनीय है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इथोपियाई एयरलाइंस 737 मैक्स विमान के 10 मार्च को आदिस अबाबा के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 13 मार्च, 2019 को सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी थी। इस हादसे में 157 लोगों की मौत हो गयी थी।
Spicejet का बोइंग से समझौता इसके बाद विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा कि उसने बोइंग 737 मैक्स विमानों के एक पट्टेदार एवोलॉन के साथ ‘‘निपटान समझौता’’ किया है। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि उसे उम्मीद है कि ये मैक्स विमान जल्द ही फिर से उड़ान भरेंगे।DGCA का फैसला कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमानन नियामक DGCA ने अब तक 737 मैक्स विमानों को फिर से उड़ान भरने की अनुमति देने पर अंतिम फैसला नहीं किया है।