Move to Jagran APP

IRCTC लेकर आया टूर पैकेज: इन हसीन वादियों का कर सकेंगे दीदार, जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी

इस टूर पैकेज का नाम पुण्य तीर्थ यात्रा PUNYA TEERTH YATRA (SZBD388) रखा गया है। जिसे Bharat Darshan Special Tourist Train के तहत चलाया जाएगा। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 9 रात और 10 दिन के सफर में देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।

By NiteshEdited By: Updated: Sat, 11 Sep 2021 08:46 AM (IST)
Hero Image
IRCTC Tour Package PUNYA TEERTH YATRA Bharat Darshan
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत दर्शन करना चाहते हैं और बजट को लेकर चिंतित हैं तो भारतीय रेलवे आपके इस चिंता का समाधान लेकर आया है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने तीर्थ यात्रा के लिए एक आकर्षक पैकेज लांच किया है। हम आपको बताने जा रहे हैं इस यात्रा की सभी जानकारियां...

इस टूर पैकेज का नाम पुण्य तीर्थ यात्रा PUNYA TEERTH YATRA (SZBD388) रखा गया है। जिसे Bharat Darshan Special Tourist Train के तहत चलाया जाएगा। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 9 रात और 10 दिन के सफर में देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।

यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति ₹ 9,450 तय किया गया है। यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी।

मदुरै रेलवे स्टेशन से इन तीर्थों की होगी यात्रा:

इस ट्रेन की यात्रा 12.09.2021 को मदुरै (Madurai) से रात 00:05 बजे शुरू होगी। डिंडीगुल (Dindigul), करूर (Karur), इरोड (Erode), सेलम (Salem), व्हाइट फील्ट (Whitefield), पेरम्बूर (Perambur) और विजयवाडा (Vijayawada) रेलवे स्टेशन से भी बोर्डिंग की जा सकेगी। डिबोर्डिंग भी इन्हीं स्टेशन पर होगी।

इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को पुरी (Puri), कोणार्क (Konark), कोलकाता (Kolkata), गया जी (Gaya), वाराणसी (Varanasi) और प्रयागराज (Prayagraj) की यात्रा कराई जाएगी।

इन बातों का रखना होगा ध्यान:

  • सभी यात्रियों के लिए कोविड का टीकाकरण अनिवार्य होगा।
  • आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट भी साथ रखना होगा।
  • तीर्थ स्थलों के कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
यात्रा के दौरान रेलवे देगी ये सुविधा

  • यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा कराई जाएगी।
  • रात में धर्मशाला, हॉल या डॉर्मेट्री में ठहरने का प्रबंध होगा।
  • तीर्थस्थल तक जाने के लिए भी नॉन एसी गाड़ी में यात्रा होगी।
  • यात्रा के दौरान यात्रियों को एक दिन में एक लीटर पानी की बोतल, सुबह की चाय, कॉफी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा।
  • ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ट्रेन में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे।
इन सेवाओं के लिए देने होंगे पैसे:

  • यात्रियों को अगर लांड्री या दवाओं की जरूरत पड़ती है तो इसके खर्च का वहन स्वयं करना होगा।
  • किसी मंदिर में प्रवेश के लिए कोई फीसद लगाई जा रही हो तो वो भी स्वयं चुकानी होगी।
  • टूर गाइड का फीस का वहन भी अपने खर्च पर करना होगा।