Artificial Intelligence की मदद से 32 साल का युवक बना अरबपति, बनाई 950 मिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति
Artificial Intelligence का इस्तेमाल कर अरबों-खरबों कमाने का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जापान में एक 32 साल का युवा अब बिलियनेयर बनने वाला है। अभी तक इसकी 950 मिलियन अमेरिकी डॉलर लगभग 1.27 अरब डॉलर की संपत्ति है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 16 May 2023 07:33 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: दुनिया की सबसे बुजुर्ग आबादी वाले देश जापान में 32 साल के युवा शुनसाकु सगामी अब बिलियनेयर बनने वाले हैं। दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जापान से भी सामने आ रहा है। शुनसाकु ने AI की मदद से खुद की 950 मिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति बना ली है।
कैसे किया कमाल?
मशीन और तकनीक का पूर्ण इस्तेमाल करते हुए शुनसाकु सगामी ने AI और डेटाबेस का उपयोग कर छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों से रिटायर होने वाले लोगों को ब्रोकर सौदे के तहत अपने रिसर्च फर्म के लिए काम पर लगाया है।
7 गुना बढ़ी कंपनी की वैल्यू
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, शुनसाकु सगामी की एमएंडए रिसर्च इंस्टीट्यूट होल्डिंग्स पिछले जून में टोक्यो में लिस्ट होने के बाद से सात गुना बढ़ गई है, जिससे सागामी की संपत्ति लगभग 950 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1.27 अरब डॉलर) हो गई है।कैसे बढ़ा बिजनेस?
दरअसल, जापान में दुनिया के सबसे ज्यादा बुजुर्ग है इसलिए वहां के उद्योगपतियों को अपना उत्तराधिकारी नहीं मिलता है, जिसकी वजह से बहुत से बिजनेस मजबूरन बंद करने पड़ते हैं। यह समस्या शुनसाकु सगामी के साथ भी हुई, जब उनके पिता को रियल स्टेट का बिजनेस उत्तराधिकारी न मिलने की वजह से बंद करना पड़ा।एमएंडए रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक जापान में 620,000 लाभदायक उद्यमों को उत्तराधिकारियों की कमी के कारण बंद होने का खतरा है और सरकार का अनुमान है कि 2025 तक 2.5 लाख छोटी और मध्यम आकार की फर्में होंगी, जिनके मालिक 70 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।
उनमें से लगभग आधे के पास भविष्य की कोई योजना नहीं है, जिसके कारण कंपनियां बंद हो सकती है और 6.5 मिलियन नौकरियां खत्म हो सकती हैं, जिसकी लागत सकल घरेलू उत्पाद में 22 ट्रिलियन येन (222 अरब डॉलर) है।