Move to Jagran APP

RCS UDAN Scheme: 6 साल में दोगुनी हुई हवाई यात्रियों की संख्या, उड़ान योजना से बढ़ी रीजनल एयर कनेक्टिविटी

Double Passengers Recorded in Last 6 Years under Udan Scheme केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि उड़ान योजना के तहत सरकार का जोर लास्ट-माइल कनेक्टिविटी है। पिछले छह सालों में देश में हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 20 Mar 2023 12:30 PM (IST)
Hero Image
RCS UDAN scheme passengers almost doubled in in last six years
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्रीय सरकार की ओर से चलाई जा रही उड़ान योजना से विमान उद्योग का तेजी से विकास हो रहा है। इस कारण पिछले छह सालों में यात्रियों की संख्या बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है। साथ ही बड़ी संख्या में छोटे एयरपोर्ट्स भी शुरू किए गए हैं।

उड़ान योजना पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार की ओर से योजना शुरू होने के बाद पिछले छह सालों में हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। उड़ान योजना के तहत 100 एयरपोर्ट्स शुरू किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है, इसमें से 74 एयरपोर्ट्स बनाए जा चुके हैं, जबकि 26 एयरपोर्ट्स का काम बाकी हैं।

लास्ट-माइल कनेक्टिविटी पर जोर

आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उड़ान योजना को हमने लास्ट-माइल कनेक्टिविटी (last mile connectivity) के लिए बनाया है। इसलिए छोटी विमानों को इसमें प्रमुखता से शामिल किया गया है। मौजूदा समय में हमारे पास 140 एएसए (ASA) हैं, जिन्हें बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

क्या है उड़ान योजना? (What is Udan Yojana )

उड़ान योजना (UDAN Yojana) मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका पूरा नाम उड़े देश का आम नागरिक है। इसकी शुरुआत 2016 में की गई थी। इसका उद्देश्य टियर -2 और टियर-3 शहरों में रीजनल एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। इस योजना के तहत बनाए गए मार्गों पर उड़ान का संचालन पर करने पर एयरलाइन कंपनियों को सरकार की ओर से कई तरह के फायदे दिए जाते हैं।

इस योजना को संचालन करने में केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों की ओर से भी योगदान दिया जाता है। अब तक इस योजना के चार चरण लॉन्च किए जा चुके हैं।