L&T Share Price: एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा एलएंडटी का शेयर, हफ्तेभर में दिया सात प्रतिशत का रिटर्न
LT Share Price इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी एलएंडटी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। शेयर एक हफ्ते में करीब 7 प्रतिशत और छह महीने में करीब 23 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 10 Apr 2023 05:20 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी एलएंडटी (L&T) का शेयर सोमवार को 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर छूकर 2309.70 रुपये पर बंद हुआ। खुलने के साथ एलएंडटी के शेयर में खरीदारी का रुझान देखा गया। एलएंडटी के शेयर में तेजी ऐसे समय पर देखने को मिल रही है। आरबीआई ने अप्रैल में जारी की मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसे इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के लिए राहत माना जा रहा है।
बता दें, आज एलएंडटी का शेयर 2284.90 के स्तर पर खुला और इस दौरान शेयर ने 2278.05 के न्यूनतम स्तर और उच्चतम स्तर 2319.90 को छुआ।
52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर
एलएंडटी के शेयर को लेकर पिछले कुछ समय से सकारात्मक रुख देखा जा रहा है। आज शेयर ने अपना एक साल का उच्चतम स्तर 2319.90 को छू लिया है। पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 6.86 प्रतिशत और एक महीने में करीब 8.50 प्रतिशत का रिटर्न है। पिछले छह महीने की बात करें तो एलएंडटी के शेयर ने 22.94 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक शेयर 10.56 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।