Mankind Pharma Share: डेब्यू ट्रेड में 32 फीसदी से ज्यादा उछले कंपनी के शेयर, पार किया 57 हजार करोड़ का m-Cap
मैनकाइंड फार्मा के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज के दोनों सूचकांकों पर हरे निशान पर बंद हुए। कंपनी के ईश्यू प्राइस के मुकाबले आज शेयर 32 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ बंद हुए। बीएसई पर 20.37 प्रतिशत की बढ़े तो वहीं एनएसई पर 32 की बढ़ोतरी देखने को मिली।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 09 May 2023 07:02 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: आईपीओ के बाद देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के शेयर्स का आज पहला दिन था। अपने डेब्यू वाले दिन फार्मा कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर एक अच्छी शुरुआत की और 1,080 रुपये के ईश्यू प्राइस के मुकाबले 32 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ समाप्त हुई।
स्टॉक में 32 फीसदी की तेजी
मैनकाइंड फार्मा के स्टॉक आज बीएसई पर 20.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,300 रुपये से ट्रेड करना शुरू किया और दिन के दौरान, 32.40 प्रतिशत बढ़कर 1,430 रुपये हो गया। कंपनी का शेयर 31.85 फीसदी की तेजी के साथ 1,424.05 रुपये पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई पर कंपनी के शेयरों ने 1,300 रुपये पर शुरुआत की और 32.40 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 1,430 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
57 हजार करोड़ रुपये मार्केट वैल्यूएशन
मैनकाइंड फार्मा का वर्तमान में मार्केट वैल्यूएशन 57,045.80 करोड़ रुपये है। वॉल्यूम के लिहाज से, फर्म के 12 लाख शेयर, दिन के दौरान बीएसई पर और एनएसई पर 3.31 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।मैनकाइंड फार्मा की 4,326 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री को पिछले महीने 15.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।