Move to Jagran APP

Mankind Pharma Share: डेब्यू ट्रेड में 32 फीसदी से ज्यादा उछले कंपनी के शेयर, पार किया 57 हजार करोड़ का m-Cap

मैनकाइंड फार्मा के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज के दोनों सूचकांकों पर हरे निशान पर बंद हुए। कंपनी के ईश्यू प्राइस के मुकाबले आज शेयर 32 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ बंद हुए। बीएसई पर 20.37 प्रतिशत की बढ़े तो वहीं एनएसई पर 32 की बढ़ोतरी देखने को मिली।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 09 May 2023 07:02 PM (IST)
Hero Image
Mankind Pharma shares jump over 32 pc in debut trade
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: आईपीओ के बाद देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के शेयर्स का आज पहला दिन था। अपने डेब्यू वाले दिन फार्मा कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर एक अच्छी शुरुआत की और 1,080 रुपये के ईश्यू प्राइस के मुकाबले 32 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ समाप्त हुई।

स्टॉक में 32 फीसदी की तेजी

मैनकाइंड फार्मा के स्टॉक आज बीएसई पर 20.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,300 रुपये से ट्रेड करना शुरू किया और दिन के दौरान, 32.40 प्रतिशत बढ़कर 1,430 रुपये हो गया। कंपनी का शेयर 31.85 फीसदी की तेजी के साथ 1,424.05 रुपये पर बंद हुआ।

वहीं एनएसई पर कंपनी के शेयरों ने 1,300 रुपये पर शुरुआत की और 32.40 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 1,430 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

57 हजार करोड़ रुपये मार्केट वैल्यूएशन

मैनकाइंड फार्मा का वर्तमान में मार्केट वैल्यूएशन 57,045.80 करोड़ रुपये है। वॉल्यूम के लिहाज से, फर्म के 12 लाख शेयर, दिन के दौरान बीएसई पर और एनएसई पर 3.31 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।

मैनकाइंड फार्मा की 4,326 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री को पिछले महीने 15.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

25 अप्रैल को आया था IPO

यह साल का एवलॉन टेक्नोलॉजीज के बाद दूसरा आईपीओ था। कंपनी ने 25 अप्रैल को तीन दिनों के लिए आईपीओ को खोला था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस ब्रैकेट 1,026-1,080 रुपये प्रति शेयर रखा है और लॉट साइज 13 रखा था। कंपनी ने आईपीओ में अधिकतम लॉट साइज 14 (182 शेयर) रखा था।

कंपनी ने बताया था यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है जिसमें 4 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर की बिक्री हुई थी। कंपनी ने आईपीओ के ऑफर साइज का 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 15 फीसदी एचएनआई और 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा था।

कैसा रहा था आईपीओ का रिस्पॉन्स

25 अप्रैल को इस आईपीओ के पब्लिक इश्यू को 0.88 गुना सब्सक्राइब किया गया था जबकि इसके रिटेल हिस्से को 0.25 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं एनआईआई (नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर) और क्यूआईबी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिड्डर) कैटेगरी में आईपीओ को पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया था।