ट्विटर इस्तेमाल करने में कई यूजर्स को आ रही परेशानी, Twitter Support ने जताया खेद; जल्द ठीक करने की कही बात
ट्विटर सपोर्ट ने एक ट्वीट करते हुए कहा हो सकता है कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम न कर रहा हो। परेशानी के लिए हमें खेद है। हम जागरूक हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 09 Feb 2023 07:14 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ट्विटर ने गुरूवार सुबह जानकारी दी कि कई यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। ट्विटर सपोर्ट ने एक ट्वीट करते हुए कहा, हो सकता है कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम न कर रहा हो। परेशानी के लिए हमें खेद है। हम जागरूक हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।' गौरतलब है कि एलोन मस्क के कार्यकाल के अपने पहले व्यापक आउटेज में से एक का सामना किया।
अमेरिका में कुछ यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम होने की शिकायत दर्ज की
बता दें कि आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, अमेरिका में बुधवार को हजारों यूजर्स को मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में परेशानी आ रही थी। Downdetector.com के अनुसार, 12,000 से अधिक फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने परेशानी की सूचना दी। वहीं, 7,000 से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स ने एप डॅाउन होने की सूचना दी। उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक की ऑनलाइन मैसेजिंग सेवा मैसेंजर के साथ समस्याओं की भी सूचना दी।