अदाणी समूह में LIC के निवेश का बाजार मूल्य बढ़कर 44,670 करोड़ रुपये हुआ
सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अदाणी समूह की सात कंपनियों में किए गए निवेश का बाजार मूल्य बढ़कर 44670 करोड़ रुपये हो गया है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद हुए नुकसान के बाद अदाणी के स्टॉक की कीमतें बढ़ी हैं।
By Jagran NewsEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 24 May 2023 07:32 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन: एलआइसी द्वारा अदाणी समूह की सात कंपनियों में किए गए निवेश का बाजार मूल्य बढ़कर 44,670 करोड़ रुपये हो गया है। स्टाक एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि एक अप्रैल के बाद से देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का अदाणी शेयरों में हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 5,500 करोड़ रुपये बढ़ा है।
LIC की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी अदाणी पोर्ट्स में
एलआइसी ने सबसे ज्यादा 9.12 प्रतिशत हिस्सेदारी अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड में है। बीएसई पर बुधवार को कंपनी का शेयर 717.95 रुपये पर बंद हुआ है और इसका बाजार मूल्य 14,415 करोड़ रुपये रहा। अदाणी एंटरप्राइजेज में एलआइसी की हिस्सेदारी 4.25 प्रतिशत है और उसका बाजार मूल्य 12,017 करोड़ रुपये है।
एलआइसी के पास सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन फर्म अदाणी टोटल गैस लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट में करीब अंबुजा सीमेंट में करीब 10,500 करोड़ रुपये के शेयर हैं। समूह की अन्य कंपनियों जिनमें एलआइसी की हिस्सेदारी है, वह अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एसीसी हैं।
लगातार बढ़ रहा m-Cap
30 जनवरी को एलआइसी ने कहा था कि अदाणी समूह की सभी कंपनियों में उसकी हिस्सेदारी कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये था और 27 जनवरी, 2023 को उस हिस्सेदारी का बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था। हालांकि, ¨हडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जब अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट आई तो 23 फरवरी को एलआइसी के निवेश का बाजार मूल्य घटकर 27,000 करोड़ रुपये हो गया।अदाणी समूह के शेयरों में हाल ही में जारी तेजी के चलते अधिकांश नुकसान की भरपाई हो गई है। समूह की कंपनियों में एलआइसी की हिस्सेदारी अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड 9.12 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज 4.24 प्रतिशत, एसीसी 6.41 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट 6.3 प्रतिशत,अदाणी टोटल गैस 6.02 प्रतिशत,अदाणी ट्रांसमिशन 3.68 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी 1.36 प्रतिशत।