MBA चायवाला ने खरीदी एक करोड़ की Mercedes-Benz GLE, 9 गियर के दम पर करती है हवा से बातें
गाहे-बगाहे कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिनकी चर्चा लंबे समय तक लोगों के जेहन में ताजा रहती है। वो एक नजीर छोड़ जाती हैं आने वाले समय के लिए पीढ़ियों के लिए। MBA चायवाला की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। (फोटो- प्रफुल्ल बिल्लोरे इंस्टाग्राम)
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 16 Feb 2023 08:01 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। MBA चायवाला के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लोरे उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी IIM अहमदाबाद के सामने एक चाय का स्टाल लगाया। शुरू में सब कुछ सामान्य रहा। लेकिन धीरे-धीरे एमबीए चायवाला की चर्चा देश के कई इलाकों में होने लगी। आज उनके देशभर में 200 से ज्यादा आउटलेट्स है।
दिलचस्प है एमबीए चायवाले की कहानी
प्रफुल्ल बिल्लोरे के चाय बेचने के लहजे और उनकी फर्म के नाम को लेकर लोगों का कौतूहल बढ़ता गया। यहीं से उनकी कामयाबी के किस्से शुरू हुए। धीरे-धीरे उनका बिजनेस चल निकला। अब उनकी इस फर्म के देश भर में सैकड़ों आउटलेट्स हैं... और कमाई का तो पूछिए ही मत। कभी एक सामान्य-सा जीवन जीने वाले प्रफुल्ल के पास अब अकूत दौलत है। हाल में उन्होंने नई Mercedes -Benz GLE खरीदी है।
IIM ड्राप आउट से एंटरप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर
IIM ड्राप आउट प्रफुल्ल बिल्लोरे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एंटरप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में वह खासे लोकप्रिय हो चुके हैं। हाल ही में प्रफुल्ल ने ब्रांड न्यू लग्जरी कार Mercedes-Benz GLE खरीदा है। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस नई गाड़ी का वीडियो भी शेयर किया है।
कैसी है Mercedes-Benz GLE
Mercedes-Benz की GLE बेस्ट सेलिंग लग्जरी एसयूवी में से एक है। इस कार की कीमत भी अच्छी-खासी है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 88 लाख रुपये से शुरू होकर 1 करोड़ रुपये तक जाती है। ये एसयूवी तीन वेरिएंट्स में आती है। इसमें 3.0 लीटर क्षमता वाला सिक्स सिलिंडर इंजन दिया गया है।
यह इंजन 435 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन 245 bhp की पावर जेनरेट करता है। 330 bhp के 3.0 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन भी इस गाड़ी का एक वेरिएंट है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी दी गई है।ये भी पढ़ें-मुंबई नहीं, ये है सबसे ट्रैफिक वाला शहर...10km तय करने में लगते हैं आधे घंटे, दुनियाभर में मिला दूसरा स्थान
Billionaires list Update: अमीरों की लिस्ट में उलटफेर, अंबानी की टॉप 10 में एंट्री; अदाणी शीर्ष 20 से भी बाहर