Metro-Reliance Deal: आज से रिलायंस रिटेल की हुई METRO AG, 2,850 करोड़ रुपये में हुई डील
अंतरराष्ट्रीय खाद्य थोक व्यापारी मेट्रो ने आज दिसंबर 2022 में हुए रिलायंस इंडस्ट्री के साथ डील पूरी कर ली है। डील के बाद रिलायंस रिटेल की देश में मौजूदा स्थिति और मजबूत होगी। फिलहाल मेट्रो इंडिया के स्टोर अपने ही ब्राड़ के अंतर्गत काम करेंगे।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 11 May 2023 06:47 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: जर्मन रिटेलर METRO AG आज से रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की हो गई। METRO AG ने आज रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के साथ हुए अधिग्रहण की डील को पूरा किया।
मेट्रो एजी ने एक बयान में कहा कि इस सौदे में मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया द्वारा संचालित सभी 31 थोक स्टोर और RRVL के लिए संपूर्ण रियल एस्टेट पोर्टफोलियो (6 स्टोर-अधिकृत संपत्ति) शामिल हैं।
फिलहाल METRO ब्रांड के तहत की चलेंगे मेट्रो स्टोर
मेट्रो इंडियान ने कहा कि मेट्रो इंडिया भविष्य में रिलायंस रिटेल के खुदरा नेटवर्क का पूरक होगा और सौदे के अनुसार, सभी METRO इंडिया स्टोर एक सहमत परिवर्तन अवधि के दौरान METRO ब्रांड के तहत काम करना जारी रखेंगे।मेट्रो के कर्मचारियों के बारे में बोलते हुए मेट्रो इंडिया ने कहा कि मेट्रो कर्मचारियों और मेट्रो ग्राहकों के लिए, फ़िलहाल कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा सब पहले की तरह ही चलेगा।
2,850 करोड़ रुपये में किया अधिग्रहण
इससे पहले दिसंबर 2022 को METRO और RRVL ने सौदे की घोषणा की थी, जिसके तहत अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली फर्म रिलायंस ने 2,850 करोड़ रुपये में भारत में जर्मन फर्म के थोक संचालन का अधिग्रहण करने का एलान किया था।
रिलायंस रिटेल के लिए यह डील भारत में रिलायंस को विशाल खुदरा क्षेत्र में अपनी प्रमुख स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा, जो विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है।