MRF Share Price: एमआरएफ के शेयर ने पार किया 1 लाख का स्तर, Sensex में ये आंकड़ा छूने वाला पहला स्टॉक
MRF का शेयर एक लाख रुपये का आंकड़ा छूने वाला स्टॉक मार्केट का पहला स्टॉक बन गया है। इस साल शेयर ने 46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इससे पहले एमआरएफ का सर्वकालिक उच्चतम स्तर 99933 रुपये का था। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 13 Jun 2023 12:53 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में मूल्य के हिसाब से सबसे बड़े शेयर एमआरएफ लिमिडेट (MRF Share Price) ने मंगलवार (13 जून,2023) को नया कीर्तिमान हासिल किया। एमआरएफ का शेयर एक प्रतिशत बढ़कर एक लाख रुपये के आंकड़े को छू गया। यह भारतीय बाजार में एक लाख रुपये के स्तर को पार करने वाला पहला शेयर है।
आज कारोबारी सत्र की शुरुआत में एमआरएफ का शेयर 1.48 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 1,00,439.95 तक पहुंच गया था। वहीं, बीएसई पर शेयर ने 1,00,300 तक के स्तर को छुआ। इससे पहले एमआरएफ के शेयर का उच्चतम स्तर 99,933 रुपये प्रति शेयर था, जो कि 8 मई को छुआ था।