Samarth Yojana: इस सरकारी योजना से हजारों लोगों को मिल रहा रोजगार, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Samarth Yojana केंद्र सरकार की ओर से लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से समर्थ योजना को 2017 में शुरू किया गया था। इस योजना में लोगों को स्पिनिंग और वीविंग के गुक सिखाए जाते हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 25 Dec 2022 10:26 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत सरकार की ओर से लोगों के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। ऐसी एक ही स्कीम है समर्थ योजना, जिसे केंद्र सरकार की ओर से कपड़ा उद्योग के लिए 2017 में शुरू किया गया था।
समर्थ योजना का उद्देश्य देश में वस्त्र मंत्रालय से संबंधित विभागों और संगठनों के माध्यम से कारीगरों को कौशल सीखाकर मांग आधारित रोजगार देना है। इसके कारण देश के कपड़ा उद्योगों को अच्छे कारीगर मिल रहे हैं और वहीं, जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिल रहा है।
समर्थ योजना, कपड़ा उद्योग के लिए वरदान
समर्थ योजना को केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है। इसमें शुरुआती तीन सालों में 10 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था। इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार देश के प्रमुख कपड़ा उद्योगों और संघों के साथ मिलकर कार्य कर रही है।