Petrol Diesel Price: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? Reliance-BP के बाद अब इस कंपनी ने घटाए दाम
Petrol-Diesel Price देश की सबसे बड़ी निजी फ्यूल रिटेलर कंपनी नायरा एनर्जी ने सरकारी कंपनियों के मुकाबले एक रुपये प्रति लीटर कम दाम पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री का फैसला किया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। (जागरण ग्राफिक्स)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 30 May 2023 01:45 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी निजी फ्यूल रिटेलर कंपनी नायरा एनर्जी ने मंगलवार को एलान किया कि कंपनी ने सरकारी तेल वितरण कंपनियों से एक रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल सस्ता बेचना शुरू कर दिया है। इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज भी ऐसा ही फैसला ले चुकी है।
बता दें, सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की दरों में गिरावट के बावजूद कीमतों को बरकरार रखा है।
कब तक डिस्काउंट पर मिलेगा पेट्रोल-डीजल
नायरा एनर्जी के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि स्थानीय उपभोग को बढ़ाने और स्थानीय ग्राहकों को बेहतर सर्विसेज देने के उद्देश्य से कंपनी ने जून 2023 तक एक रुपये प्रति लीटर के डिस्काउंट पर पेट्रोल-डीजल बेचने का फैसला किया है।