Credit Card Bill का समय पर भुगतान नहीं करने पर हो सकती है ये दिक्कतें, जानिए
यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड भुगतान में देरी करते हैं तो आपसे विलंब शुल्क लिया जाएगा। आपके अगले बिलिंग डिटेल में देर या छूटे हुए भुगतानों का शुल्क भी शामिल होगा। यदि आपकी भुगतान अवधि 60 दिनों से अधिक हो जाती है तो आपकी ब्याज दर भी बढ़ जाएगी।
By NiteshEdited By: Updated: Tue, 09 Feb 2021 07:06 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रेडिट कार्ड्स पास रहने पर लोग पहले से ज्यादा खर्च करने लगे हैं। कार्ड्स के जरिये पहले खरीदारी कर बाद में पेमेंट से भी लोगों को सुविधा है। कई बार पहले शॉपिंग और बाद में पेमेंट की वजह से लोग बिल का भुगतान करना भूल जाते हैं, और देरी से भुगतान पर ज्यादा ब्याज देना होता। एक बेहतर क्रेडिट हिस्ट्री के लिए बिल का समय पर भुगतान करना जरूरी है। अगर बिल का भुगतान टाइम से नहीं हो रहा तो इसके कुछ नुकसान हैं, जानिए...
लेट फीस: यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड भुगतान में देरी करते हैं, तो आपसे विलंब शुल्क लिया जाएगा। आपके अगले बिलिंग डिटेल में देर या छूटे हुए भुगतानों का शुल्क भी शामिल होगा। आपकी लेट फीस का शुल्क आपके क्रेडिट कार्ड लेट फीस पॉलिसी पर निर्भर करेगा या पिछले छह महीनों में पहली बार हुआ है। अगर आपका भुगतान हर महीने देर से होता है, तो आपसे विलंब शुल्क या न्यूनतम भुगतान से कम शुल्क लिया जाएगा।
ब्याज दर में वृद्धि: यदि आपकी भुगतान अवधि 60 दिनों से अधिक हो जाती है, तो आपकी ब्याज दर भी बढ़ जाएगी। आपको न केवल विलंब शुल्क देना होगा, बल्कि आपकी ब्याज दर भी बढ़ जाएगी, जो आपके क्रेडिट कार्ड पर उच्चतम ब्याज दर है। इसके अलावा, आपके क्रेडिट कार्ड की शर्तों के अनुसार, जुर्माना दर प्रभावी होने के बाद आप जो खरीदारी करते हैं, वह अभी भी उच्च दर हो सकती है।
क्रेडिट रिपोर्ट प्रभावित: देर से भुगतान आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को भी प्रभावित करता है। यदि आपका भुगतान 30 दिनों से अधिक देर से हो रहा है, तो क्रेडिट रिपोर्ट में यह जोड़ा जाता है। साथ ही, देर से भुगतान आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है और भविष्य में क्रेडिट लेने की आपकी क्षमता को प्रभावित कर सकता है। देर से भुगतान के बाद आपका क्रेडिट स्कोर गिर जाता है। आपका भुगतान जितना लंबा होगा, आपका क्रेडिट स्कोर उतना ही गिरता जाएगा।
रिवॉर्ड नहीं मिलता: यदि आप देर से भुगतान करते हैं तो आपको रिवॉर्ड भी नहीं मिल पाता है।