NSE, BSE की निगरानी प्रणाली में Adani Group की एक और कंपनी, शेयरों में दिखी गिरावट
Adani Green Energy Shares Fall By 5 Percent After NSE-BSE News अदाणी ग्रुप के शेयरोंं में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके पीछे अदाणी ग्रीन एनर्जी को दीर्घकालिक एएसएम ढांचे के दूसरे चरण में आना बताया जा रहा है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 28 Mar 2023 10:54 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कुछ समय पहले खबर आई थी कि अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनी अदाणी पावर (Adani Power) को अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय ((ASM) ढांचे के तहत शामिल किया जा रहा है। अब इसकी एक और कंपनी के लिए बुरी खबर आई है। प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई ने कहा है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को मंगलवार से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय ढांचे के दूसरे चरण में रखा जाएगा।
दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी की खबर आने के साथ ही अदाणी समूह के शयरों में गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक इसके शेयर 49.25 अंक या 5 प्रतिशत गिरकर 935.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
28 मार्च से होगी उच्च स्तर की निगरानी
एक्सचेंजों के मुताबिक, अदाणी ग्रीन एनर्जी पहले की तरह ही एएसएम ढांचे में बनी रहेगी, लेकिन 28 मार्च से यह संबंधित उच्च स्तर पर चली जाएगी। बता दें कि 17 मार्च को दोनों एक्सचेंजों ने अदाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी को दीर्घकालिक एएसएम ढांचे के पहले चरण के तहत रखा था, जिसके बाद अब यह दूसरे चरण में भेजी जा रही है।