म्युनिसिपल बॉन्ड में ट्रेड करना अब होगा आसान, NSE ने लॉन्च किया Nifty India Municipal Bond Index
Municipal Bond Index निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स में AA रेटिंग के कुल 28 बॉन्ड्स को शामिल किया गया है। इंडेक्स में बॉन्ड्स का वेट उनके आउटस्टैंडिंग अमाउंट के आधार पर तय किया गया है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 24 Feb 2023 02:05 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (NSE) की सहयोगी कंपनी NSE Indices Ltd ने शुक्रवार को देश का पहला म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया। इसका नाम निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स (Nifty India Municipal Bond Index) रखा गया है। इसमें म्युनिसिपल बॉन्ड्स को ट्रेक किया जा सकेगा।
एनएसई की ओर से इस पर बयान जारी करते हुए कहा कि निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स में आसानी से भारत के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से जारी किए गए बॉन्ड्स को ट्रेक किया जा सकेगा। इसके साथ इंडेक्स में बॉन्ड्स की क्रेडिट रेटिंग भी दी गई होगी।
कुल 28 म्युनिसिपल बॉन्ड्स को किया शामिल
निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स में फिलहाल 10 म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के 28 बॉन्ड्स को शामिल किया गया है। सभी की रेटिंग AA कैटेगरी की है। इंडेक्स में बॉन्ड्स का वेट उनके आउटस्टैंडिंग अमाउंट के आधार पर तय किया गया है।
NSE Indices के सीईओ मुकेश अग्रवाल ने कहा कि म्यूनिसिपल बॉन्ड मार्केट में भारत के विभिन्न म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की उधार आवश्यकताओं के फाइनेंस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता है। म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा जारी किए गए बॉन्ड से प्राप्त आय का उपयोग इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के माध्यम से आवश्यक कॉरपोरेशन की सेवाओं के विस्तार के लिए किया जा सकता है और यह भारत के शहरी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के खाई को पाटने में योगदान दे सकता है।